दिव्य ज्योति महिला एवं बाल विकास संस्थान में जल्द लगेगा एक और निःशुल्क नेत्र शिविर

ख़बर शेयर करें

 

+ पहले की भॉति ज्योति नेत्रालय, तिकोनिया के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा किया जाएगा नेत्र रोगियों का उपचार
+ दिव्य ज्योति महिला एवं बाल विकास संस्थान की अध्यक्ष दिव्या कोटियाल ने आगामी शिविर का लाभ उठाने के लिए क्षेत्रवासियों से की अपील

हल्द्वानी ( नैनीताल ) ।
नगर के समीपवर्ती गौजाजाली स्थित दिव्य ज्योति महिला एवं बाल विकास संस्थान में जल्द ही एक और निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें नेत्र रोगियों के आँखों की जांच की जाएगी ।
इस आशय से अवगत कराते हुए दिव्य ज्योति महिला एवं बाल विकास संस्थान की अध्यक्ष श्रीमती दिव्या कोटियाल ने कहा है कि बीते सोमवार 01 सितम्बर 2025 को आयोजित नेत्र शिविर की भांति आगामी दिनों में भी नगर के तिकोनिया – हल्द्वानी स्थित “ज्योति नेत्रालय ” के सहयोग से ही शिविर आयोजित किया जाएगा ।
श्रीमती दिव्या कोटियाल ने अवगत कराया है कि शिविर में पहले की तरह आँखों की निःशुल्क जॉच, परामर्श एवं प्राथमिक उपचार नेत्र विशेषज्ञों द्वारा किया जाएगा । उन्होंने कहा है कि चिन्हित मरीजों का मोतिया बिन्द, नाखूना, आंख में पानी भर जाना एवं आंख का मांस बढ़ने आदि का आपरेशन शिविर वाले दिन में ही ” ज्योति नेत्रालय ” तिकोनियां में कराया जाएगा । उन्होंने कहा आपरेशन के मरीजों को आयुष्मान कार्ड अथवा गोल्डन कार्ड लाना अनिवार्य होगा ।
श्रीमती दिव्या कोटियाल ने कहा है कि मोतियाबिन्द का ऑपरेशन अत्याधुनिक फेको विधि द्वारा ( टांके रहित ) किया जाएगा ।
उन्होंने क्षेत्रवासियों से आगामी नेत्र शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर लाभ उठाने की अपील करते हुए कहा है कि शिविर आयोजन की तिथि से यथासमय अवगत करा दिया जाएगा ।
बताते चलें कि बीते सोमवार 01 सितम्बर को दिव्य ज्योति महिला एवं बाल विकास संस्थान के तत्वावधान में ज्योति नेत्रालय तिकोनिया, द्वारा गौजाजाली स्थित संस्थान में निःशुल्क नेत्र शिविर आयोजित किया गया था। शिविर में मोतियाबिन्द एवं मेडिकल रेटिना विशेषज्ञ डॉ शचि द्विवेदी तथा अन्य डॉक्टरों की टीम द्वारा नेत्र रोगियों के आँखों की जाँच की गई। चिन्हित रोगियों का उसी दिन ज्योति नेत्रालय में सफल ऑपरेशन भी किए गए । इस दौरान डॉक्टरों की टीम, नर्स स्टॉफ समेत नेत्रालय के पी आर ओ श्री तिवारी का सराहनीय कार्य रहा ।
श्रीमती कोटियाल का कहना है कि भारी बारिश के चलते पिछले शिविर में उम्मीद से कम मरीज पहुंच पाए थे, इसलिए जो मरीज छूट गए उनको दुबारा से सूचित करके बुलाया जाएगा तथा अन्य क्षेत्रवासियों से भी शिविर में उपस्थित होने की अपील की जाएगी, ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें ।