भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता गोविन्द सिंह राणा बने लालकुआं क्षेत्र से विधायक प्रतिनिधि

ख़बर शेयर करें

 

+ भाजपा नगर कार्यकर्ताओं ने दी बधाई, श्री आदर्श रामलीला कमेटी लालकुआं ने श्री राणा को किया सम्मानित

लालकुआं ( नैनीताल ) ।
क्षेत्रीय विधायक डॉ० मोहन सिंह बिष्ट ने भाजपा के कर्मठ, जुझारू, संघर्षशील एवं समर्पित युवा कार्यकर्ता गोविन्द सिंह राणा को लालकुआं क्षेत्र से अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है।
गोबिन्द सिंह राणा को विधायक प्रतिनिधि बनाए जाने पर जहाँ स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक डॉ० मोहन सिंह बिष्ट का धन्यवाद किया है, वहीं कार्यकताओं द्वारा नव नियुक्त विधायक प्रतिनिधि गोबिन्द सिंह राणा को लगातार बधाइयां दी जा रही हैं।

इसी क्रम में आज श्री आदर्श रामलीला कमेटी लालकुआं द्वारा भी नव नियुक्त विधायक प्रतिनिधि गोविन्द सिंह राणा को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर श्री आदर्श रामलीला कमेटी के समस्त पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए गोबिन्द सिंह राणा ने कहा कि बतौर विधायक प्रतिनिधि , क्षेत्र में जो भी जन कल्याणकारी कार्य उनके लिए किये जाने आवश्यक होंगे अथवा जनहित में जो भी कार्य करने का उनको निर्देश होगा, वह पूरी निष्ठा भाव से और सेवा भाव से अपना कर्तव्य निभायेंगे ।
गोबिन्द सिंह राणा ने क्षेत्रीय विधायक डॉ० मोहन सिंह बिष्ट का भी आभार व्यक्त किया और कहा कि विधायक जी ने जिस भरोसे व विश्वास के साथ उनको यह नई जिम्मेवारी सौंपी है, इसे पूरी निष्ठा व ईमानदारी से पूरा करने का वर हर सम्भव प्रयास करेंगे।
उन्होंने कहा विधायक डॉ० मोहन सिंह बिष्ट समूचे विधानसभा क्षेत्र के समग्र व सन्तुलित विकास के लिए लगातार कार्य करते आ रहे हैं। उनके कार्यों का लाभ जन-जन तक पहुंचे, इसके लिए पार्टी संगठन स्तर से भी पूरा सहयोग किया जा रहा है। श्री राणा ने क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर विकास योजनाओं के प्रचार-प्रचार के साथ ही लोगों को लाभान्वित कराने में अपनी – अपनी भूमिका निभाने की अपील की है। उन्होंने कहा सामूहिक प्रयासों से ही समग्र व सन्तुलित विकास सम्भव है।
बताते चलें कि नव नियुक्त विधायक प्रतिनिधि गोबिन्द सिंह राणा लगभग 15 वर्षों से भाजपा कार्यकर्ता के रूप में पार्टी संगठन में सहयोग करते आ रहे हैं। कर्मठ, व्यावहारिक, संघर्षशील, व समर्पित कार्यकर्ता के रूप में स्थानीय पार्टी संगठन में उनकी एक अलग पहचान रही है। जनता से जुड़े मुद्दों पर मुखर होकर कार्य करने के कारण युवाओं के बीच श्री राणा खासे लोकप्रिय बताये जाते हैं।