धारी ( नैनीताल ) ।
मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल अनामिका की अध्यक्षता में शुक्रवार को विकास खण्ड धारी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत शशबनी के हिमगिरि स्टेडियम लेटीबॅगा में जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्र की जनता के बीच उपस्थित रह कर मुख्य विकास अधिकारी ने उनकी समस्याऐं सुनी तथा यथोचित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को अविलम्ब समाधान हेतु निर्देशित किया। जनता मिलन कार्यक्रम में प्रधान ग्राम पंचायत शशबनी, खष्टी नयाल की अगुवाई में भारी संख्या में महिलाओं द्वारा मुख्य विकास अधिकारी का स्वागत किया गया तत्पश्चात वार्ता के क्रम में क्षेत्र की समस्याओं से सी डी ओ को अवगत कराया गया।
ग्राम प्राधान खष्टी नयाल ने सीडीओ के सम्मुख जल जीवन मिशन के कार्यों व क्षेत्र में पेयजल की समस्या के साथ ही सड़क ,मार्ग व दीवार आदि क्षतिग्रस्त होने सहित अन्य समस्याएं रखी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मौके पर उपस्थित अधिकारियों को समस्याओं के समाधान हेतु त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये गए।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया गया कि क्षेत्र में हो रही बारिश व अतिवृष्टि से क्षेत्र के छोटी जोत के कृषकों की सब्जियों खराब हो गयी है । नुकसान के मुआवजे की मांग रखे जाने पर सीडीओ ने शीघ्र समाधान हेतु सम्बन्धित विभाग को यथोचित कार्यवाही हेतु निर्देर्शित किया।
शिविर में क्षेत्र में खाद्यान्न की व्यवस्था हेतु खाद्य विभाग के अधिकारियों को भी समय पर खाद्यान्न वितरित करने के निर्देश दिये गये।
इस दौरान शशबनी के महिला समूहों से भी मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उनके क्रियाकलापों के विषय में जानकारी लेते हुए सुझाव भी दिये गये।
कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी ने सभी उपस्थित जनता का धन्यवाद करते हुए उपस्थित तमाम विभागीय अधिकारियों से अपेक्षा की, कि यथासमय उपस्थित जनता के शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित करें।
कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी हर्षित गर्ग, चिकित्साधिकारी संयुक्त चिकित्सालय पदमपुरी डा० हिमांशु काण्डपाल, डा० जनौटी, पशु चिकित्साधिकारी अनिल रावत, सामाजिक कार्यकर्ता संजय नयाल समेत रेखीय विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें