चिल्ड्रन्स एकेडमी के ग्रेजुएशन सेरेमनी प्रोग्राम में विद्यार्थियों की उपलब्धियों का मना जश्न

ख़बर शेयर करें

 

हल्दूचौड़।। रिम्पी बिष्ट गोपीपुरम स्थित चिल्ड्रन्स एकेडमी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के कृष्ण स्वरूप मैमोरियल सभागार में आज कक्षा 12 (सत्र 2024-25) के विद्यार्थियों के लिए भव्य ग्रेजुएशन सेरेमनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर छात्रों के साथ उनके अभिभावक भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत माँ शारदे की वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके पश्चात विद्यार्थियों को पारंपरिक ग्रेजुएशन गाउन और कैप पहनाकर मंच पर आमंत्रित किया गया, जहाँ उन्हें स्मृति चिन्ह और प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह पल सभी के लिए गर्व और भावनाओं से भरा हुआ रहा।

यह भी पढ़ें 👉  माँ अवंतिका के सानिध्य में रहकर करते हैं देवगुरु बृहस्पति देवताओं का कल्याण शास्त्रों में वर्णित दिव्य सम्बन्ध, आध्यात्मिक महत्व और रहस्यात्मक परंपरा

समारोह में कक्षा 11 एवं 9 के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया। वहीं कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए श्रोताओं को भावुक कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  पहाड़ में गुलदार का आतंक: मंदिर जा रहे पुजारी की मौत, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, वन विभाग घिरा

विद्यालय के निदेशक श्रीष पाठक ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि ग्रेजुएशन समारोह न केवल एक शैक्षणिक अध्याय की पूर्णता का प्रतीक है, बल्कि यह विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत और निरंतर प्रयासों की सजीव झलक भी है। प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका जोशी ,डायरेक्टर एग्जीक्यूटिव प्रियांशी पाठक एवं एडमिनिस्ट्रेटर रेनू मिश्रा ने भी छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

यह भी पढ़ें 👉  सांसद अजय भट्ट ने लोकसभा में उठाया उत्तराखंड में जल जीवन मिशन का बजट मुद्दा

 

यह ग्रेजुएशन सेरेमनी छात्रों के लिए न केवल एक स्मरणीय अवसर बना, बल्कि उनके भविष्य की नई उड़ान के लिए प्रेरणा का स्रोत भी सिद्ध हुआ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad