श्रावण मास के पहले सोमवार को सेंचुरी मिल के सी ई ओ ने सपत्नीक माँ अवन्तिका के किये दर्शन

ख़बर शेयर करें

अवन्तिकेश्वर महादेव को जल चढ़ा कर पूजन-अर्चन व आरती के बाद सभी देवताओं का लिया आशीर्वाद

मिल के वाइस प्रेसिडेंट नरेश चन्द्रा भी पूजा-अर्चना में रहे साथ,

मन्दिर कमेटी के अध्यक्ष पूरन रजवार व अन्य पदाधिकारियों ने माँ की विशेष चुनरी ओढ़ाकर किया तीनों को सम्मानित

लालकुआ ( नैनीताल ), श्रावण मास के पहले सोमवार को आज सांय सेंचुरी पल्प एण्ड पेपर मिल के सी ई ओ अजय गुप्ता ने अपनी धर्म पत्नी श्रीमती निधि गुप्ता के साथ माँ अवन्तिका मन्दिर पहुंच कर माँ के दर्शन किये, अवन्तिकेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया और पूजन-अर्चन- आरती व अन्य धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न कर क्षेत्र की सुख समृद्धि व मंगल की कामना की । उनके साथ मिल के वाइस प्रेसिडेंट नरेश चन्द्रा भी पूजन-अर्चन में साथ रहे।
अवन्तिका मन्दिर के मुख्य पुजारी आचार्य चन्द्रशेखर जोशी द्वारा पूजन-अर्चन सम्पन्न कराया गया । तत्पश्चात उन्होंने माता कोकिला कोटगाड़ी देवी, हनुमान जी व शनि मन्दिर के दर्शन भी किये ।
इस शुभ अवसर पर मन्दिर कमेटी के अध्यक्ष पूरन सिंह रजवार, महामन्त्री भुवन पाण्डे आचार्य चन्द्रशेखर जोशी सांसद प्रतिनिधी लक्ष्मण खाती व्यापार मण्डल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट विनय रजवार वरुण पाठक व कमेटी के अन्य पदाधिकारियों द्वारा माँ अवन्तिका की विशेष चुनरी ओढ़ाकर सी ई ओ अजय गुप्ता, उनकी धर्म पत्नी श्रीमती निधि गुप्ता व मिल के वाइस प्रेसिडेंट नरेश चन्द्रा को सम्मानित किया गया ।
सी ई ओ अजय गुप्ता ने मन्दिर कमेटी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मॉ अवन्तिका देवी मन्दिर परिसर में पहुंचने पर अलौकिक शान्ति की अनुभूति होती है और मन प्रफुल्लित हो जाता है। उन्होंने कहा माँ अवन्तिका की दिव्य महिमा के बारे में अनेकानेक पौराणिक वृतान्त स्थानीय धार्मिक आलेखों में पढ़ने को मिलते रहते हैं। सचमुच अद्भुत महिमा है माँ अवन्तिका देवी की । श्री गुप्ता ने कहा यहाँ पहुंचकर जो आत्मिक आनन्द मिलता है, उसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता ।
श्रीमती निधि गुप्ता ने कहा माँ अवन्तिका मन्दिर आ कर उनको सचमुच दिव्य अनुभूति हुई ।

Ad