मनमोहक झांकियों और स्थानीय बच्चों ने पेश किए सांस्कृतिक कार्यक्रम, लकी ड्रा के साथ हुआ दीपावली मेले (सिसौना महोत्सव) का समापन।

ख़बर शेयर करें

सितारगंज। रिम्पी बिष्ट
दीपावली मेला कमेटी की ओर से आयोजित चार दिवसीय दीपावली मेले (सिसौना महोत्सव-2025) का बीती रात भारी भीड़ के साथ समापन हुआ।
इस मौके पर स्थानीय बच्चों और अनुभवी कलाकारों ने शानदार मनमोहक झांकियां व रोमांचक प्रस्तुति से सभी उत्साही दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।
लोगों ने मेले में लगे स्टालों से जमकर खरीदारी भी की। प्राथमिक पाठशाला मैदान सिसौना में दीपावली मेला(सिसौना महोत्सव-2025) के समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता उदय सिंह राणा ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ करते हुए कहा कि इस प्रकार के मेले से आपसी भाई-चारा व सौहार्द बढ़ता है, और संस्कृति के उत्थान के साथ ही स्थानीय प्रतिभाओं को प्लेटफार्म प्राप्त होता है। उनकी छिपी हुई प्रतिभा बाहर आती है, और उनकी पहचान भी बनती है। उन्होंने कहा कि मेले के माध्यम से स्वदेशी वस्तुओं व स्थानीय उत्पादों को खरीदना और उनका प्रचार करना, ताकि देश में बने सामानों को बढ़ावा मिले। यह आत्मनिर्भर भारत अभियान का एक हिस्सा है, जिसका उद्देश्य स्थानीय उद्योगों, लघु और कुटीर उद्योगों को सशक्त बनाना है
यहां स्थानीय एकेडमी के कलाकारों ने गणेश वंदना के बाद फिल्मी प्रस्तुतियां देकर देर रात तक समां बांधा। कई हिट गीतों पर दर्शक थिरकने पर मजबूर हो गए।
कार्यक्रम में प्रतिदिन विभिन्न वर्गों में चयनित बच्चों के बीच ग्रैंड फिनाले आयोजित किया गया, जिसमे जूनियर व सीनियर वर्ग में एकल नृत्य, युगल नृत्य व समूह नृत्य व सिंगिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता के निर्णायक नावेद व संजना थे।
कार्यक्रम का संचालन- प्रोफेशनल एंकर रिम्पी बिष्ट ने किया।
यहां गायक सुमित बिष्ट ने अपनी आकर्षक प्रस्तुति से कार्यक्रम में चार चांद लगाए।
बच्चों ने बॉलीवुड, कुमाऊनी, पंजाबी, राजस्थानी, नेपाली, थारू व अन्य लोकगीतों में दमदार व अनुपम प्रस्तुतियों से सभी को थिरकने में मजबूर कर दिया
कमेटी के अध्यक्ष मूल चन्द्र अग्रवाल व महामंत्री कुलदीप कम्बोज व महामंत्री मोहन जोशी ने बताया कि चार दिवसीय मेले में 50 से अधिक स्टॉल लगाए गए थे, जबकि शानदार झूले व मिक्की माउस ने बच्चों को आकर्षित किया। समापन के अवसर पर लक्की ड्रा कार्यक्रम का केंद्र बिंदु रहा।
इस अवसर पर केवीएम स्कूल के प्रतिभाशाली बच्चों को नेशनल लेवल पर स्पोर्ट्स में खेलने के लिए शॉल उड़ाकर व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर मेला कमेटी के अध्यक्ष मूल चन्द्र अग्रवाल, संरक्षक पूर्व प्रधान किशन चन्द्र कम्बोज, संरक्षक रमेश चन्द्र आर्या, जया जोशी, जीवन चन्द्र भट्ट, ग्राम प्रधान मिथलेश देवी, मलकीत सिंह,
संयोजक हेमंत गैरोला, संयोजक उदय राणा,
उपाध्यक्ष मोहन सनवाल, उपाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह, महिला उपाध्यक्ष जरवनबती देवी, महिला उपाध्यक्ष पार्वती देवी, सहसंयोजक विशाल श्रीवास्तव, महामंत्री पूर्व ग्राम प्रधान कुलदीप कम्बोज, महामंत्री मोहन जोशी, सचिव सुरजीत सिंह, सचिव राजेश सिंह, सचिव संजय कुमार, कोषाध्यक्ष नीरज कम्बोज, मंत्री शिवम राणा, मंत्री प्रसन्नजीत रॉय, मेला व्यवस्थापक श्रीकांत यादव, बुद्धि बल्लभ जोशी, बलराम सिंह राणा सहित सेकोड़ो लोग रहे।