+ अकेले नैनीताल जनपद में लगभग दो दर्जन ग्रामीण सड़कें हुई बंद, फसल व सब्जियों को भारी नुकसान की खबरें
+ आवा-जाही सुचारू करने को आपदा प्रभावित क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर जुटा है प्रशासन
नैनीताल ।
जनपद नैनीताल समेत कुमाऊं मण्डल के सभी जनपदों में दो दिन से लगातार हो रही भारी बारिश के चलते आम जन- जीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। हर तरफ भारी बारिश का कहर जारी है, नली- नाले उफान पर हैं, जगह – जगह मलवा आने,सड़कें धंसने, दीवारें गिरने से मण्डल के सभी जनपदों में दर्जनों सड़क मार्ग आवा- गमन के लिए बन्द हैं।
यद्यपि हालात सामान्य करने, प्रभावितों को राहत प्रदान करने एवं प्रमुख मार्गो पर वाहनों की आवा-जाही सुचारू करने को नैनीताल जिला प्रशासन सम्बन्धित तमाम विभागीय अधिकारियों की टीम के साथ युद्ध स्तर पर जुटा हुआ है, लेकिन ग्रामीण सड़कों की स्थिति बदतर बनी हुई है।
अकेले नैनीताल जनपद लगभग दो दर्जन ग्रामीण सड़क मार्ग सोमवार से ही बन्द चल रहे हैं। जगह-जगह मलवा आने, सड़कें धंस जाने से ये मार्ग बुरी तरह क्षतिस्त हैं। वाहनों की आवा-जाही ठप्प हो जाने सब्जियाँ बाजारों तक नहीं पहुंच पा रही हैं, वही तेज बारिश के कारण बड़े पैमाने पर फसलों को नुकसान पहुंचने की भी खबरें हैं।
जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण/ जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र नैनीताल से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद के अन्तर्गत तहसील नैनीताल, हल्दवानी, लालकुआं, कालाढूंगी, रामनगर, धारी, श्री कैंचीधाम, बेतालघाट, खनस्यूं ( ओखलकांडा ) तथा चोरगलिया तहसील अन्तर्गत क्षेत्रों में सोमवार से ही भारी बारिश रही, जो मंगलवार को भी दिन भर चलती रही । परिणाम स्वरूप एक प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग ज्योलिकोट – क्वारब मार्ग खैरना, छड़ा, क्वारब आदि स्थानों पर दिन में कई बार खोला गया और कई बार बन्द होता रहा । मंगलवार सायंकाल यातायात सुचारू हो गया था।
दो दिन से यातायात के लिए बाधित चार राज्य मार्गो के मंगलवार देर सायं तक खुलने की उम्मीद जताई गई है। ये चार मार्ग हैं- हल्द्वानी – चोरगालिया मार्ग, रामनगर- भंडारानी- बोहराकोट मार्ग, गर्जिया- घुघुतीधार- बेतालघाट मार्ग तथा हैड़ाखान- सिमलिया बैण्ड मार्ग ।
इसी तरह दो प्रमुख जिला मार्ग- रूसी बाईपास मार्ग व भुजान- बेतालघाट मार्ग भी सोमवार को बाधित रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें