सांसद प्रतिनिधी लक्ष्मण खाती के प्रयासों से दूर हुई पेयजल की दिक्कत

ख़बर शेयर करें

 

लालकुआं शहर में तकनीकी दिक्कतों से विगत रात्रि से बाधित हुई पेयजल समस्या के समाधान के लिए पेयजल निगम और पेयजल संस्थान के अधिकारियों से वार्ता करते हुए शीघ्र निस्तारण का अनुरोध किया।

इसके पश्चात प्रातः 8:00 बजे से पेयजल किल्लत की समस्या को दूर करने के लिए जल संस्थान के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ जुटे रहे। शाम तक पेयजल किल्लत की समस्या को दूर कर शहर में पेयजल व्यवस्था पूरी तरह सुचारु कर दी गई। इस दौरान सभासद धन सिंह बिष्ट, हेमंत पांडे, नेहा, योगेश उपाध्याय, विधायक प्रतिनिधि गोविंद राणा, भाजपा नेता दीवान बिष्ट कुंदन कुमार, सहित कई लोग सहयोग के लिए मौजूद रहे।