उत्तराखण्ड स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन की बैठक में समस्याओं पर हुई व्यापक चर्चा
+ सोमवार 8 सितम्बर को जिलाधिकारी के समक्ष रखी जायेंगी मांगे
हल्द्वानी ।
उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन की एक बैठक गुरुवार को यहाँ ललित पन्त, प्रांतीय अध्यक्ष के निवास स्थान 32 वसंत विहार में संपन्न हुई। बैठक में बड़ी संख्या में स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारियों की प्रथम व द्वितीय पीढ़ी के सदस्य उपस्थित हुए।
लगभग तीन घंटे तक चली इस बैठक अनेक समस्याओं पर व्यापक विचार-विमर्श हुआ । बैठक में आगामी 8 सितंबर 2025 सोमवार को प्रात: 11:00 से जिला कार्यालय के सभागार नैनीताल में बैठक होने के बारे में भी विचार विमर्श हुआ ।
बैठक में क्रमवार सभी सभी उपस्थित सदस्यों ने अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया । इस पर प्रान्तीय अध्यक्ष ललित पन्त द्वारा सभी को कहा गया कि वे अपने-अपने प्रार्थना पत्र मय साक्ष्य के, जिला अधिकारी नैनीताल के नाम पर अवश्य ले कर आएं । बैठक में द्वितीय पीढ़ी को भी प्रथम पीढ़ी की तरह सुविधाओं के बारे में भी चर्चा करते हुए बताया गया कि मुख्यमंत्री को दिए गए ज्ञापन में यह बिंदु रखा गया है ।
भूमि हीन उत्तराधिकारी जो भी हों , वह भूमि हीन होने का प्रमाण पत्र जिलाधिकारी कार्यालय से बनवा लें, ताकि आगे की कार्यवाही की जा सके । बैठक में कोटाबाग क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सैलसिया- चकधौलानी में स्वतंत्रता सेनानियों को आवंटित भूमि के मालिकाना हक का मुद्दा भी आया ।
प्रान्तीय अध्यक्ष ललित पन्त ने कहा कि आवतित भूमि पर सेनानी परिवारों को मालिकाना प्रदान करने को लेकर जिलाधिकारी से वार्ता की जाएगी । सदस्यों ने तमाम अन्य समस्याएं अध्यक्ष के समक्ष रखते हुए कहा कि सेनानी संगठन द्वारा शिकायतों पर प्राथमिकता पूर्वक विचार किया जाए । स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारियों द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि समय-समय पर जो भी राष्ट्रीय कार्यक्रम जैसे 26 जनवरी ,15 अगस्त इत्यादि होते हैं ,उन्हें भी सम्मान से बुलाया जाए । इसके अलावा सेनानी उत्तराधिकारी परिवारों को नगर पालिका, नगर पंचायत व ग्राम पंचायतों में हाउस टैक्स आदि में छूट दिलाई जाए ।
द्वितीय पीढ़ी के परिचय पत्र /प्रमाण पत्र के बारे में चर्चा के दौरान प्रान्तीय अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि ऐसे सभी सदस्य मय साक्ष्य के, अविलम्ब जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करें , यदि प्रशासन के पास सभी साक्ष्य व विवरण उपलब्ध हैं ,और पेंशन मिलती है , तो ₹10 के स्टांप में शपथ पत्र देकर द्वितीय पीढ़ी व प्रथम पीढ़ी को प्रमाण पत्र व परिचय पत्र इत्यादि दिलाया जा सकेगा । उन्होंने कहा शपथ पत्र में पूर्ण विवरण लिखा जाए, ताकि किसी को अनावश्यक परेशानी न होने पाए ।
बैठक में स्वतंत्रता सेनानी संगठन के जिलाध्यक्ष नवीन चन्द्र ने कहा कि उत्तराधिकारीयों हेतु विशेष नीति बनाने, उनके बेरोजगार बच्चों को रोजगार व अनुदान राशि प्रदान करने, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारियों को मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में सूचना पट तैयार कर चिकित्सालयों में स्थापित किए जाने, शासनादेशों के अनुरूप सरकारी भवनों ,स्कूलों ,अस्पतालों सड़कों , चौराहों का नाम दिवंगत सेनानियों के नाम पर रखे जाने जैसी तमाम मांगें जिलाधिकारी के माध्यम से शासन तक पहुंचाई जाएंगी ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें