माँ अवंतिका के प्रति भावुक हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल, बोले : “इस क्षेत्र की आध्यात्मिक धड़कन हैं माँ अवंतिका

ख़बर शेयर करें

 

लालकुआँ // विशेष संवाददाता

माँ अवंतिका के प्रति भावुक हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल, बोले : “माँ की महिमां है अपरम्पार”

लालकुआँ पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल माँ अवंतिका की महिमा का वर्णन करते हुए भावुक हो उठे। मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने जब उन्हें उनके आवास पर मंगल पट्टिका एवं माँ अवंतिका का प्रसाद भेंट किया, तो दुर्गापाल ने श्रद्धा से नतमस्तक होकर कहा कि “माँ अवंतिका केवल एक शक्ति का स्वरूप नहीं, बल्कि इस क्षेत्र की आध्यात्मिक धड़कन हैं। उनकी कृपा से ही यह भूमि सतत उन्नति की ओर अग्रसर है।”

यह भी पढ़ें 👉  माँ अवंतिका कुंज मंदिर परिसर में सामुदायिक भवन का भव्य लोकार्पण

दुर्गापाल ने कहा कि माँ अवंतिका मंदिर क्षेत्र लोगों की आस्था का केंद्र है और हर भक्त यहाँ पहुँचकर स्वयं को दिव्य ऊर्जा से परिपूर्ण महसूस करता है। उन्होंने इस पावन धाम के विकास के लिए मंदिर समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि आने वाले वर्षों में यह स्थान धार्मिक पर्यटन का महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा।

यह भी पढ़ें 👉  माँ अवंतिका मंदिर में अवनीश कुमार त्यागी ने किए दर्शन, लोकार्पण समारोह की सफलता पर दी बधाई

समिति के अध्यक्ष पूरन सिंह रजवार और महामंत्री भुवन पांडे ने पूर्व मंत्री का स्वागत करते हुए उन्हें मंदिर की गतिविधियों, सामुदायिक भवन निर्माण तथा भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान अवनीश त्यागी, आचार्य चंद्रशेखर जोशी, अवनीश कुमार त्यागी आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  माँ अवंतिका कुंज मंदिर में लोकार्पण के बाद भव्य भंडारे का आयोजन

अपने संदेश में श्री दुर्गापाल ने समस्त भक्तों एवं क्षेत्रवासियों के कल्याण की कामना करते हुए कहा—
“माँ अवंतिका की कृपा जिस पर हो जाए, उसका जीवन स्वयं ही पवित्र मार्ग पर चल पड़ता है। माँ की महिमां सचमुच अपरम्पार है।”

रिपोर्ट : रमाकान्त पन्त

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad