+ तीसरी कक्षा से ही आरंभ कर दिया था रामलीलाओं में अभिनय
+ बिन्दुखत्ता- पन्तनगर की अनेक रामलीलाओं में अब तक कर चुकी हैं प्रमुख पात्रों का जीवन्त अभिनय
+ बाल कलाकार हिमानी की अद्भुत गायन-कला प्रतिभा का रामलीला के बड़े-बड़े कला प्रेमी मानने लगे हैं लोहा
बिन्दुखत्ता ( नैनीताल ) ।
कहा गया है कि प्रतिभा किसी उम्र की मोहताज नहीं होती है, यह बात कई बार साबित होती रही है। इस बार बिन्दुखत्ता क्षेत्र निवासी कक्षा 6 की छात्रा हिमानी कापड़ी की अद्भुत अभिनय कला प्रतिभा से यह बात सिद्ध हुई है।
11 वर्षीय स्कूली छात्रा हिमानी आज बिन्दुखत्ता- लालकुआं- पन्त नगर आदि क्षेत्रों में रामलीला गायन से लेकर मंचन, अभिनय एवं संगीत वादन की उभरती हुई बाल कलाकार के रूप में स्थापित हो चुकी हैं।
तीसरी कक्षा से ही हिमानी ने रामलीलाओं में गायन-वादन तथा छोटे – छोटे किरदार निभाना आरम्भ कर दिया था और देखते ही देखते महज 3 वर्ष के भीतर वह अपनी प्रतिभा के दम पर एक परिपक्व एवं मंझी हुई कलाकार के रूप में लोकप्रिय हो गई हैं।
बीते तीन वर्षों में हिमानी ने बिन्दुखत्ता व पन्तनगर क्षेत्र में आयोजित होने वाली श्रीराम लीलाओं में अनेक प्रमुख पात्रों की भूमिकाओं का जीवन्त अभिनय कर अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया है।
जय माँ हाट कालिका रामलीला कमेटी तिवारी नगर बिन्दुखत्ता में हिमानी ने सर्वप्रथम ” शत्रुघ्न ” का सफल अभिनय किया । तत्पश्चात उत्तराचंल संगम पन्त नगर की रामलीला में भी ” शत्रुध्न ” की भूमिका में शानदार अभिनय कला का प्रदर्शन कर बाल कलाकार के रूप में एक नई पहचान बनाई।
इसी क्रम में जय देवभूमि रामलीला कमेटी घोड़ानाला की रामलीला में अहम भूमिका ” माँ सीता जी ” का बड़ा ही मार्मिक व जीवन्त अभिनय करके रामलीला प्रेमियों को हैरान कर दिया ।
इसी तरह संस्कार रामलीला कमेटी पूर्वी घोड़ानाला- बिन्दुखत्ता की रामलीला में भी एक बार फिर से ” माँ सीता जी ” की भूमिका को अपनी अभिनय प्रतिभा से जीवन्त कर दिखाया ।
इतनी कम आयु में हिमानी की अद्भुत गायन कला प्रतिभा व अभिनय प्रतिभा को देख कर क्षेत्र भर की रामलीलाओं के बड़े-बड़े कलाकार व रामलीला प्रेमी बेहद उत्साहित हैं।
हिमानी एक सामान्य परिवार से आती हैं। इनकी माता जी श्रीमती ममता देवी व पिता श्री नवीन चन्द्र कापड़ी अपनी सुपुत्री हिमानी की कला प्रतिभा से बेहद खुश एवं गौरवान्वित हैं। उनका कहना है कि हिमानी की तरह ही उनकी छोटी पुत्री राखी भी अपनी बहन हिमानी से बहुत प्रभावित है और उसके पद्चिन्हों पर चल कर एक अच्छी कलाकार बनना चाहती है।
कुल मिलाकर हिमानी जैसी प्रतिभाशाली बाल कलाकार को यदि सरकार द्वारा मूलभूत सुविधाएं तथा अवसर मुहैया कराये जाये तो वह निकट भविष्य में अभिनय कला के क्षेत्र में नई उच्चाइयों का छू सकती है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें