+ मुख्यमंत्री धामी एक्सन में, मृतकों के परिजनों को 4 – 4 लाख जबकि घायलों को 1 – 1 लाख रुपए मुआवजे के दिये निर्देश
+ ए आर टी ओ पवर्तन अल्मोड़ा व पौड़ी को किया निलम्बित, कुमाऊं आयुक्त को दिये जॉच के आदेश
+ घायलों का रामनगर के सरकारी अस्पताल में चल रहा है इलाज
+ 3 गम्भीर घायलों को एम्स ऋषिकेष जबकि 1 घायल को एस टी एच हलद्वानी किया रेफर
+ अल्मोड़ा, पौड़ी व नैनीताल जिलों के बड़े अधिकारी पहुंचे मौके पर
+ बस हादसे पर प्रधानमंत्री, गृहमंत्री व रक्षा मंत्री ने जताया दुख, ट्वीट कर मृतकों के परिजनों व घायलों के प्रति प्रकट की सवेदना
—————:————————
अल्मोड़ा, जनपद के सल्ट क्षेत्र अन्तर्गत मार्चुला के पास आज सुबह एक यात्री बस भीषण हादसे का शिकार हो गयी । इस दुखद हादसे में 36 लोगों की जान चली गयी, जबकि दो दर्जन यात्री बुरी तरह घायल हैं, जिनमें 4 घायलों की हालत काफी गम्भीर बताई जा रही है और इनमें से को हायर सैंटर एम्स ऋषिकेष के लिए एयर लिफ्ट किया गया है और एक गंभीर घायल को हल्दवानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार हेतु पहुंचाया गया है।
हादसे की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी तत्काल एक्टिव हो गये । मुख्यमंत्री ने तत्काल ही सचिव आपदा प्रबन्धन, आयुक्त कुमाऊं मण्डल व जिलाधिकारी अल्मोड़ा से फोन पर वार्ता कर अविलम्ब घटना स्थल पर पहुंचने के निर्देश दे दिये। इसी के साथ पौड़ी व अल्मोड़ा जनपदों के सम्बन्धित क्षेत्रों के दो ए आर टी ओ को श्री धामी ने लापरवाही का दोषी मानते हुए उनके खिलाफ निलम्बन की कार्यवाही भी की गयी है।
मुख्यमंत्री धामी ने इस भीषण हादसे पर गहरा दुखः व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 4 – 4 लाख रुपये मुआवजा राशि दिये जाने की घोषणा की जबकि घायलों को 1 – 1 लाख रुपये की मदद देने के निर्देश दे दिए हैं। श्री धामी ने मृतकों के परिजनों व घायलों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट करते हुए सरकार की तरफ से हर सम्भव मदद का भरोसा भी दिलाया है तथा घायलों के उपचार में जरा भी कोताही न बरतने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियो को दिये गये हैं।
मुख्यमंत्री श्री धामी द्वारा बस हादसे की मजिस्ट्रेटी जॉच के आदेश दे दिए गए हैं और आयुक्त कुमाऊ मण्डल दीपक रावत को हादसे कारणों की जॉच सौंप दी गयी है।
बस हादसे में घायल 18 यात्रियों का रामनगर के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे की खबर पर नैनीताल, अल्मोड़ा व पौड़ी जनपदों के कई बड़े अधिकारी दुर्घटना स्थल पर पहुंच गए थे और एस डी आर एफ तथा एन डी आर एफ की टीमों द्वारा शुरू किये गये बचाव कार्यों का मौका मुआयना किया । अधिकारियों द्वारा गहरी खाई से मृतकों को सड़क तक पहुंचाने में तथा छायलों को रामनगर अस्पताल पहुंचाने में प्रशासनिक अमले की ओर से बचाव दलों का सहयोग कराया और तेजी के साथ बचाव कार्य में स्थानीय लोगों की मदद भी ली गयी।
बता दें कि भीषण हादसे का शिकार हुई गढ़वाल मोटर्स यूनियन की यह बस आज प्रातः पौड़ी के गोलिखाल से रामनगर के लिए चली थी । 42 सीटर बस में 60 यात्री सवार बताये जाते हैं । लगभग नौ बजे बस मार्चुला पहुंची थी और थोड़ी ही दूर कूपी नामक स्थान पर अचानक ड्राइवर बस पर अपना नियंत्रण खो बैठा और बस पलट कर कई फिट नीचे गहरी खाई में जा गिरी
इधर उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा जनपद अन्तर्गत सल्ट क्षेत्र में हुए भीषण बस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृहमत्री अमित साह और केन्द्रीय रक्षा मत्री राजनाथ सिंह ने भी गहरा दुख व्यक्त किया है। तीनों नेताओं ने अपने ट्वीट्स के जरिये बस हादसे में जान गवा चुके परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट की हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।/ मदन मधुकर
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें