गौलापार चोरगलिया में अनीता बेलवाल ने किया जनसंपर्क, कहा बनाएंगे मॉडल जिला पंचायत क्षेत्र ,विधायक डॉ. मोहन बिष्ट व भाजपा नेताओं ने भी किया समर्थन में जनसंपर्क

ख़बर शेयर करें

 

*गौलापार/आमखेड़ा।* भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी श्रीमती अनीता बेलवाल ने बुधवार को गौलापार चोरगलिया, आमखेड़ा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क कर जनता से उगता सूरज चुनाव चिन्ह पर मोहर लगाकर उन्हें विजय दिलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि यदि जनता उन्हें सेवा का अवसर देती है, तो वे क्षेत्र को एक मॉडल जिला पंचायत क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए पूर्ण रूप से समर्पित रहेंगी।

श्रीमती बेलवाल ने कहा कि उनकी प्राथमिकता न केवल क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं जैसे सड़क, बिजली, पानी व स्वास्थ्य सेवाओं का समाधान करना है, बल्कि वे महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए भी योजनाबद्ध तरीके से कार्य करेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  शिवभक्ति,आत्मशुद्धि,अनुशासन और आस्था का प्रतीक बाबा वैद्यनाथ का श्रावणी मेला

इसी क्रम में भाजपा विधायक डॉ. मोहन बिष्ट ने भी धरमगढ़ चोर गलिया में भवानी दत्त धगोला जी के आवास और हरकिशनपुर चोरगलिया में दीपक फूलफतिया जी के निवास पर नुक्कड़ सभाएं कर श्रीमती अनीता बेलवाल के पक्ष में समर्थन मांगा। उन्होंने जनता से भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राम पंचायत बमेठा बंगर केशव से प्रधान पद की प्रत्याशी पूजा असगोला को मिल रहा है भारी जनसमर्थन, अपनी जीत को लेकर हैं आश्वस्त

सभा में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं जैसे आवारा पशुओं, टूटी सड़कों और चिकित्सा सुविधाओं की कमी को डबल इंजन की सरकार के माध्यम से दूर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में अनीता बेलवाल की सोच स्पष्ट और मजबूत है, अतः उन्हें मौका देना जरूरी है।

यह भी पढ़ें 👉  काशी में पुलिस कमिश्नर एवं जिलाधिकारी ने भक्तों पर की पुष्प वर्षा

वहीं भाजपा नेता डॉ मुकेश चंद्र बेलवाल,भाजपा मंडल अध्यक्ष पान सिंह मेवाड़ी ने भी जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा समर्थित प्रत्याशी को प्रचंड बहुमत से जिताने की अपील की।

इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, भाजपा मंडल पदाधिकारी, प्रदेश व जिला स्तरीय पदाधिकारी, मोर्चों के प्रतिनिधि और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जनसम्पर्क अभियान में क्षेत्र में भाजपा के प्रति उत्साह और समर्थन की स्पष्ट झलक दिखाई दी।

Ad