हल्द्वानी /19 अक्टूबर 2025
बागजाला को मालिकाना अधिकार देने, निर्माण कार्यों पर लगी रोक हटाने, पंचायत चुनाव के अधिकार को बहाल करने, विकास कार्य शुरू करने, पेयजल योजना चालू करने समेत आठ सूत्रीय मांगों पर अनिश्चितकालीन धरना बागजाला गांव के धरना स्थल पर 63 वें दिन भी जारी रहा।
63 वें दिन के धरने को सम्बोधित करते हुए एक्टू नेता अनीता अन्ना ने कहा आज जिस सरकार से हम आज लड़ रहे हैं उसने मजदूरों के श्रम कानूनों को खत्म करने, किसान विरोधी तीन कृषि कानूनों को लाकर मजदूर किसानों पर कारपोरेट का राज कायम करने के लिए जल जंगल जमीन को कौड़ियों के भाव कारपोरेट के हवाले किये जा रही है उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कारपोरेट की गुलामी से निजात पाने के लिए मजदूर, किसान, मेहनतकशों की बड़ी एकता के साथ धर्म जाति, से उपर उठकर संघर्ष करने के अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं है।
63 वें दिन के धरने को कामरेड परवेज, कामरेड हेमा, रेशमा, सुनीता, विमला, मो.सुलैमान,आनन्द सिंह नेगी ने भी सम्बोधित किया !
63 वें दिन के धरने में आनंद सिंह नेगी, अनीता अन्ना, मोहम्मद परवेज, आजम, गोपाल सिंह बिष्ट, इसरार, अशरफ, दौलत सिंह कुंजवाल, हेमा देवी, विमला देवी, शोभा, हेमा देवी, वेद प्रकाश, मोहम्मद रिहान, ललित प्रसाद, महेश राम, रेशमा, असलम, आरिफ, मोहम्मद यासीन, हीरा देवी, हेमा आर्या, मीणा भट्ट, भुवन चंद, वासुदेव, दिनेश चंद, चंदन सिंह मटियाली, मोहम्मद नाजिम, नसीम अहमद, डॉ.उर्मिला रैस्वाल, सुनीता देवी, मो.सुलेमान, चंद्र प्रकाश, गणेश राम,नीमा देवी, सिद्धार्थ, रेखा, खजान आदि सम्मिलित रहे ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें