सड़क पर शराबखोरी और ड्रंक एंड ड्राइविंग पर नकेल : SSP नैनीताल के निर्देश पर सघन जांच अभियान जारी

ख़बर शेयर करें

 

हल्द्वानी। SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. के निर्देश पर जनपद में कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने तथा महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा व्यापक सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस का स्पष्ट संदेश है कि शहर में अब अवैध गतिविधियों और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।

शुक्रवार, 05 दिसंबर 2025 को हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय मेहता, थाना मुखानी प्रभारी सुशील जोशी तथा थाना काठगोदाम प्रभारी विमल मिश्रा के नेतृत्व में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कड़ी निगरानी के साथ अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस टीमों ने मुख्य बाजारों, सार्वजनिक स्थलों और सड़कों पर विशेष तौर पर उन लोगों पर कार्रवाई की जो फड़, ठेलों या खुले में शराब पीते या पिलाते पाए गए।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में टेंडर प्रक्रिया के दौरान दबंगई : पुलिस की त्वरित कार्रवाई, 07 आरोपी हिरासत में SSP ने दिया सख्त संदेश

पुलिस ने ड्रंक एंड ड्राइविंग पर भी शिकंजा कसते हुए कई वाहन चालकों का मेडिकल परीक्षण कराया और नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें 👉  "विश्व दिव्यांगता दिवस पर लातूर में गरिमामय कार्यक्रम, सक्षम उत्तराखंड के प्रांत अध्यक्ष ललित पंत बने साक्षी"

SSP ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा

“शहर में कानून व्यवस्था से खिलवाड़, सड़क पर शराबखोरी और छेड़छाड़ जैसी घटनाओं को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। महिला सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।”

यह भी पढ़ें 👉  नंधौर नदी में खनन कार्य हुआ शुरू अपर जिलाधिकारी ने निकासी व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई से आम जनता ने संतोष व्यक्त किया है और उम्मीद जताई है कि ऐसे अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे, जिससे शहर में अपराध और अव्यवस्था पर प्रभावी नियंत्रण हो सके।

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad