माँ नन्दा सुनन्दा दिव्य ज्योति महोत्सव हल्द्वानी का धार्मिक विधि-विधान के साथ हुआ समापन

ख़बर शेयर करें

 

+ पूजा अनुष्ठान के बाद गाजे – बाजे, छोलिया नृत्य एवं माता के जयकारों के साथ हल्द्वानी में निकला माँ नन्दा सुनन्दा का दिव्य डोला
+ उल्लास, उमंग व भक्तिमय वातावरण में नगर के मुख्य मार्गो से गुजरी विशाल भव्य शोभा यात्रा
+ सायंकाल माता के जयकारों के बीच मूर्तियों का नम आंखों से गार्गी ( गौला ) में हुआ विसर्जन
+ माँ नन्दा सुनन्दा इन्टर नेशनल सेवा ट्रस्ट, गायत्री एअरकॉन प्राइवेट लिमिटेड तथा देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल के सौजन्य से सम्पन्न हुए कई कार्यक्रम
+ नगर निगम के मेयर गजराज बिष्ट समेत तमाम जनप्रतिनिधि व सम्भ्रान्त नागरिक बने इस शोभा यात्रा के साक्षी

हल्द्वानी ( नैनीताल ) ।
नगर के आवास – विकास कालोनी में आयोजित ” माँ नन्दा सुनन्दा दिव्य ज्योति महोत्सव – 2025 ” का धार्मिक विधि – विधान के साथ गुरुवार को समापन हो गया ।
कुमाऊंनी संस्कृति की अद्भुत धार्मिक परम्पराओं में से एक इस नन्दा महोत्सव की सप्ताह भर तक नगर भर में जबर्दस्त धूम रही, जिसमें माँ के हजारों भक्तों तथा श्रदालुओं ने नित्य दर्शन- पूजन कर माँ नन्दा सुनन्दा का आशीर्वाद प्राप्त किया और क्षेत्र की व राज्य की सुख – समृद्धि,शान्ति एवं खुशहाली की कामना की । भक्तिमय वातावरण के बीच सप्ताह भर चले इस भव्य महोत्सव के समापन अवसर पर गुरुवार को दोपहर में महोत्सव स्थल आवास- विकास कालोनी से गाजे-बाजे, ध्वज, निशान, छोलिया नृत्य एवं माता के जयकारों के साथ हल्द्वानी में माँ नन्दा सुनन्दा का दिव्य ” डोला ” निकाला गया , जिस पर जगह-जगह दर्शनार्थ खड़े श्रद्धालुओं द्वारा पूजन- वन्दन एवं पुष्प बरसाये गए। शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में कुमाउनी परम्परागत परिधानों में सजी-धजी महिलाओं के अलावा बच्चे, युवा तथा बुजुर्ग शामिल रहे।

माँ नन्दा सुनन्दा के दिव्य डोले के साथ हल्द्वानी नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए यह विशाल शोभायात्रा निकाली गई । इस दौरान माता के जागर से जुड़े भजनों में अनेक महिलाओं के शरीर में माँ अवतरित हो गयी और वे जगह – जगह नाचती- झूमती देखी गयी।

यात्रा मार्ग पर लोक कलाकार शेरसिंह दानू की छोलिया टीम द्वारा प्रस्तुत नृत्य, गायन, मशकबीन की धुन के साथ यात्रा में शामिल हर कोई झूमते दिखाई दिये ।

सायंकाल माता के जयकारों के बीच नन्दा सुन्दा की पवित्र मूर्तियों का नम आँखों से रानीबाग तीर्थ पर गार्गी नदी ( गौला ) में परम्परानुसार विसर्जन कर दिया गया । विसर्जन के समय का दृश्य सभी को भावुक कर देने वाला था। इस प्रकार 28 अगस्त गुरुवार से आरम्भ हुए माँ नन्दा सुनन्दा के इस ऐतिहासिक व पौराणिक महोत्सव का समापन हो गया ।
गुरुवार को महोत्सव स्थल से डोले का नगर भ्रमण प्रस्थान से पूर्व आचार्य विनय जोशी, आचार्य राकेश जोशी व अन्य विद्वान बाहमणों द्वारा रोज की तरह पूजन- वन्दन व अन्य धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न कराए गए और मन्त्रोच्चार के साथ माता के डोले को भव्य स्वरूप में सजाया – संवारा गया । यहाँ से विशाल शोभा यात्रा के स्वरूप में माता का पवित्र डोला सुभाषनगर – डिग्री कालेज होता हुआ
नगर के तिकोनियां स्थित पण्डित दीन दयाल उपाध्याय चौक के समीप पहुंचा, जहाँ नगर के प्रतिष्ठित व्यापारिक प्रतिष्ठान गायत्री एअरकॉन के निदेशक योगेश पन्त एवं देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष हुकुम सिंह कुवर द्वारा शोभा यात्रियों का स्वागत किया गया और उनको प्रेमपूर्वक सूक्ष्म जलपान भी कराया गया ।

बताते चले कि सात दिवसीय इस नन्दा महोत्सव में आरम्भ से लेकर समापन तक सभी धार्मिक कार्यक्रम, सांस्कृतिक व खेल सम्बन्धी प्रतियोगिता कार्यक्रम, माँ नन्दा सुनन्दा इन्टर नेशनल सेवा ट्रस्ट, गायत्री एअरकॉन प्रा लि ० तथा देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल के मार्गदर्शन, सहयोग एवं सौजन्य से सम्पन्न हुए ।

 

शोभा यात्रा अवसर पर हल्द्वानी नगर निगम के मेयर गजराज सिंह बिष्ट, माँ नन्दा सुनन्दा इन्टर नेशनल सेवा ट्रस्ट के निदेशक समीर आर्या, गयित्री एअरकॉन के निदेशक एवं भद्रकाली धाम के संरक्षक योगेश पन्त, देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर, महेन्द्र सिंह अधिकारी, श्रीमती बीना पाठक, प्रमोद भट्ट,  पंकज जायसवाल समेत अनेक गणमान्य लोगों ने क्षेत्र की सुख – शान्ति व खुशहाली की कामना की । इनके अलावा बड़ी संख्या में हल्द्वानी नगर की महिलाएं, बच्चे, युवा तथा बुजुर्ग शोभा यात्रा मे शामिल हुए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad