बरेली, 26 नवंबर 2025।
पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल के मंडल चिकित्सालय में आज 60 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनभोगी रेल लाभार्थियों के लिए एक मेगा सुपर स्पेशियलिटी स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। यह आयोजन मंडल रेल प्रबंधक सुश्री वीणा सिन्हा के मार्गदर्शन तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. यू.एस. नाग की देखरेख में किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नाग ने बताया कि इस विशेष शिविर का उद्देश्य बुजुर्ग रेल पेंशनर्स को समय पर स्वास्थ्य जांच, विशेषज्ञ परामर्श और आवश्यक उपचार उपलब्ध कराना है, ताकि भविष्य में उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि आगे भी ऐसे विशेष चिकित्सा शिविर समय-समय पर आयोजित किए जाते रहेंगे।
विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण
शिविर में विभिन्न विभागों के सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों ने सेवाएं प्रदान कीं, जिनमें शामिल हैं—
यूरोलॉजी नेफ्रोलॉजी कार्डियोलॉजी ऑर्थोपेडिक्स इन विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा करीब 60 वरिष्ठ रेल पेंशनर्स का परीक्षण किया गया और आवश्यकतानुसार परामर्श एवं उपचार उपलब्ध कराया गया।
डिजिटल सेवा की सुविधा भी उपलब्ध
कार्यक्रम के दौरान कार्मिक विभाग की ओर से लाइव डिजिटल सर्टिफिकेट सुविधा भी उपलब्ध कराई गई, जिससे वरिष्ठ नागरिकों को प्रमाणपत्रों से संबंधित औपचारिकताओं में आसानी हुई और उन्हें डिजिटल प्रक्रिया को समझने में सहायता मिली।
कार्यक्रम में मौजूद रहे अधिकारी एवं कर्मचारी
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनोहर कुमार वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशुतोष शंखधर डॉ. सचिन श्रीवास्तव डॉ. गाबा डॉ. प्राची वर्मा डॉ. विनिथा डॉ. विदुषी डॉ. यूसरा हसन सहित चिकित्सालय के सभी चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, उपस्थित मरीज एवं उनके परिजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के सफल संचालन में चिकित्सा विभाग, प्रशासन एवं कार्मिक विभाग के समन्वय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
(संजीव शर्मा)
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, इज्जतनगर
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
