वैज्ञानिक सशक्तिकरण की दिशा में नया कदम

ख़बर शेयर करें

 

*वैज्ञानिक सशक्तिकरण की दिशा में नया कदम*
हल्दूचौड़। रिम्पी बिष्ट।। आज महाविद्यालय में she for STEM कार्यक्रम के तहत पंजीकृत छात्राओं को महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोo (डॉo) सीमा श्रीवास्तव द्वारा पुस्तक वितरित की गईl पुस्तक वितरण समारोह में कार्यक्रम की संयोजिका डॉo पूनम मियान, डॉo बिपिन चंद्र जोशी तथा डॉo चंद्रकांता उपस्थित रहे।