बैसाखी पूर्णिमां के पावन अवसर पर जनपद नैनीताल के इस क्षेंत्र में पवित्र ताल में किया लोगों ने स्नान, रात्रि मेले की छायी रौनक

ख़बर शेयर करें

 

जनपद नैनीताल के विकास खण्ड ओखलकाण्डा में आज बैसाखी पूर्णिमा के पर्व में लोकचूली लोहाखाम ताल के पवित्र कुंड पर श्रद्धालुओं द्वारा सैकड़ो की संख्या में मैं स्नान किया गया रात्रि में मेले का उद्घाटन पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी एवं पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरु एवं अध्यक्ष दीवान सिंह मटियाली द्वारा संयुक्त रूप से किया गया रात्रि में लोक कलाकारों द्वारा एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा रंग रंग कार्यक्रम के साथ छबीली न्यूली झोड़ एवं चाचरी छोलिया नृत्य के साथ जागर के साथ मेले का समापन हुआ वहीं

ग्रामीणों द्वारा अखंड रामायण का पाठ के साथ ही क्षेत्र में धन-धान्य एवं सुख समृद्धि के लिए पूजा अर्चना की गई एवं पुजारी विपिन चंद्र परगाई द्वारा प्रातः कालीन और स्नान के बाद नया अनाज के भोग लगाकर पूजा अर्चना की साथ ही नया अन्य भोग लगा कर प्रसाद ग्रहण किया गया यहां  की मान्यता है कि नई फसलों के अनाज का भोग लगाया जाता है उसके बाद ही नई अनाज का भोजन मुख्य पुजारी ग्रहण करता है

ग्रामीणों द्वारा वॉलीबॉल का भी आयोजन किया गया था उसमें विजेता ककोड पटरानी टीम रही रही मेला में प्रकाश सिंह मटियाली पूरन रूवली आन सिंह मटियाली दास भगवान राम जगन्नाथ सिंह मटियाली दीवान राम हरीश सिंह तेज़ सिंह गौनिया दयानंद सनवाल कमल चौहान ललित कमल मेहता शेर सिंह बिष्ट भट्ट आदि मौजूद थे

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad