भव्य पूजन के पश्चात पाताल भुवनेश्वर गुफा दर्शनार्थियों के लिए खुली

ख़बर शेयर करें

आज से विश्व प्रसिद्ध पाताल भुवनेश्वर की गुफा सभी पर्यटकों एवं तीर्थ यात्रियों के लिए खोल दी गई है गुफा के द्वार खुलने से पूर्व मंदिर कमेटी द्वारा गुफा में पूजा अर्चना की गई, गुफा खुलने से मंदिर कमेटी के साथ-साथ स्थानीय व्यवसायी, एवं नजदीकी होटल व्यवसाईयों के चेहरे खिल चुके हैं,

गुफा के द्वार खुलने पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष नीलम भंडारी, सचिव जगत सिंह रावल, कोषाध्यक्ष केदार सिंह, लिपिक ललित रावल, शेर सिंह भंडारी, भगवान सिंह भंडारी, इंद्र सिंह, भोपाल रावल आदि उपस्थित थे, वही गुफा खुलने पर ग्राम प्रधान दीपा भंडारी एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य वीरेंद्र रावल द्वारा खुशी व्यक्त की गई है,पूर्व में पुरातत्व विभाग के आदेश के क्रम में दिनांक 11 अगस्त से 10 अक्टूबर तक गुफा को बंद करने के आदेश दिए गए थे,