प्रचार अभियान में महिलाओं तथा युवाओं की देखी जा रही है भारी भीड़, घर-घर पहुंच कर माँग रही हैं मतदाताओं का आशीर्वाद
निवर्तमान ग्राम प्रधान हरेन्द्र असगोला की धर्म पत्नी हैं प्रधान प्रत्याशी पूजा असगोला
हरेन्द्र असगोला अपने पिछले कार्यकाल में विकास कार्यो की बदौलत अपनी ग्राम पंचायत में हैं बहुत लोकप्रिय
हरेन्द्र असगोला ने अपने पिछले कार्यकाल में बड़े पैमाने पर किये विकास कार्य, लोकप्रिय जनप्रतिनिधि के रूप में बनाई पहचान
पति के विकास के विजन को साकार कर ग्राम पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने को प्रतिबद्ध हैं पूजा असगोला
हल्दूचौड़ ( नैनीताल ), ग्राम पंचायत बमेठा बंगर केशव से ग्राम प्रधान पद के लिए दो प्रत्याशियों के बीच सीधी टक्कर और चुनावी घमासान काफी रोचक होने की बात कही जा रही है, परन्तु निवर्तमान ग्राम प्रधान हरेन्द्र असगोला की धर्म पत्नी और इस बार ग्राम प्रधान पद की जुझारू प्रत्याशी श्रीमती पूजा असगोला को मिल रहे भारी जनसमर्थन से पूजा असगोला काफी उत्साहित देखी जा रही हैं और अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त लग रही हैं।
श्रीमती पूजा असगोला अपने प्रचार अभियान में लगातार जुटी हुई हैं। महिलाओं तथा युवाओं की भारी भीड़ के साथ वह घर-घर पहुंचकर मतदाताओं से विनम्र अपील के साथ आशीर्वाद मॉग रही हैं।
स्वभाव से कर्मठ, जुझारू, मिलनसार एवं आत्म विश्वास से भरपूर पूजा असगोला एक योग्य एवं शिक्षित प्रत्याशी हैं और अपनी विनम्रता व कुशल व्यवहार से विकास की अपनी स्पष्ट सोच को मतदाताओं के बीच रखने में सफल बताई जा रही हैं।
श्रीमती पूजा असगोला को मिल रहे व्यापक जनसमर्थन के पीछे उनके अपने गम्भीर व्यक्तित्व के साथ-साथ उनके पति निवर्तमान ग्राम प्रधान हरेन्द्र असगोला की लोकप्रियता भी एक महत्वपूर्ण कारण माना जा रहा है।
ग्राम पंचायत बमेठा बंगर केशव के जागरूक लोगों खासकर महिलाओं की मानें तो हरेन्द्र असगोला ने अपने बीते कार्यकाल में विकास के अनेकानेक महत्वपूर्ण कार्य पूर्ण कराये और बहुत से कार्यों में सम्बन्धित विभागों से स्वीकृति भी कराई, जो आगे पूरे किये जायेंगे ।
एक बातचीत में ग्राम प्रधान प्रत्याशी श्रीमती पूजा असगोला ने बताया कि उनके पति हरेन्द्र असगोला ने बिना किसी भेदभाव के ग्राम पंचायत अन्तर्गत समर्पण भाव से कार्य किये उन्होंने कहा कि बमेठा बंगर केशव, राधा बंगर तथा हरिपुर बच्ची में ज्यादातर घरों तक जल जीवन मिशन के तहत पेयजल पहुंचाया । पथ प्रकाश की व्यवस्था लगभग सभी क्षेत्रों में की गई, जो थोड़े-बहुत जगह बांकी रह गए हैं, वहाँ चुनावों के बाद शीघ्र ही यह कार्य पूरा कराया जाएगा ।
श्रीमती पूजा असगोला ने कहा राधा बंगर व हरिपुर बच्ची दोनों ही काश्तकार बहुल हैं, जहाँ अवारा पशुओं द्वारा खेती को नुकसान पहुंचाना बहुत आम बात थी, परन्तु उनके पति द्वारा वहाँ तार- बाड़ की व्यवस्था कर इस पुरानी समस्या से ग्रामीणों को राहत दिलाई ।
श्रीमती पूजा असगोला ने बताया कि ग्राम पंचायत के जंगल से लगे इलाकों में जंगली पशुओं खासकर हाथियों के खतरों को कम करने के लिए सोलर फैसिंग लगाई गई थी। 12 फुट की सम्पर्क सड़कों का चौड़ीकरण कर 18 फुट तक किया गया, अनेक सिंचाई गूलें सुधारी गई। उन्होंने कहा उनके पति श्री असगोला द्वारा चुनाव लड़ते समय जो भी वायदे जनता से किए गए थे, वो सभी वायदे पूर्ण किए गए और ग्राम पंचायत बमेठा बंगर केशव को पूरे विकासखण्ड में एक नई पहचान दिलाई । उन्होंने कहा इस बार चुनाव जीतने पर वह अपने पति के अनुभवों का लाभ लेकर जनता जनार्दन की हर उम्मीदों को पूरा करने में कोई कमी नहीं छोड़ेगी। अर्थात ग्राम पंचायत को एक आदर्श ग्राम पंचायत बनाने के अपने पति के विजन को धरातल पर उतारने के लिए वह वचनबद्ध हैं ।
भविष्य में विकास को लेकर उनका कहना है कि ग्राम पंचायत अन्तर्गत तीनों गावों में सिंचाई विभाग की पुरानी बन्द पड़ी गूलों अथवा जर्जर गूलों का पुनर्निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा कैनाल विभाग से गावों में नहरें बनाने के प्रयास किए जायेंगे, ताकि नलकूपों पर निर्भरता को कम किया जा सके ।
बहरहाल पूजा असगोला अपनी ग्राम पंचायत को सभी मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ आधुनिक सुविधाओं से सम्पन्न करके एक आदर्श ग्राम पंचायत बनाने को लेकर काफी गम्भीर व कृत संकल्प हैं।
मदन मधुकर



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें