हल्द्वानी/रामनगर, 05 दिसम्बर 2025।
रामनगर में लोक निर्माण विभाग (PWD) के टेंडर प्रक्रिया के दौरान दबंगई दिखाना आरोपियों को भारी पड़ा। टेंडर प्रक्रिया में बाधा डालने, हंगामा करने और धमकी देकर टेंडर अपने नाम करने के प्रयास के मामले में पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए सात लोगों को हिरासत में लिया है।
सूचना मिलते ही एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी ने मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए रामनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार को मौके पर पहुंचकर कार्रवाई के निर्देश दिए। निर्देशों के बाद पुलिस टीम ने तुरंत घटनास्थल पर जाकर हंगामा कर रहे लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की कार्रवाई
07 आरोपी हिरासत में
एक लाइसेंसी रिवॉल्वर जब्त
दबंगों के वाहन सीज़
हथियार के दुरुपयोग की आशंका पर लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू
पुलिस द्वारा दयाल सिंह पन्नू की लाइसेंसी रिवॉल्वर बरामद की गई, जिसे अनुचित तरीके से उपयोग किए जाने की आशंका पर तत्काल ज़ब्त कर लिया गया।
SSP ने दिया सख्त संदेश
एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी ने स्पष्ट कहा:
“सरकारी प्रक्रियाओं में हस्तक्षेप, गुंडागर्दी या दबंगई किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसी हरकतें करने वालों के खिलाफ गुंडा अधिनियम, जिला बदर या अन्य कठोर धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।”
हिरासत में लिए गए आरोपी
1. सज्जन सिंह
2. दयाल सिंह पन्नू
3. नरेंद्र सिंह
4. सर्वजीत सिंह
5. विक्की सिंह
6. सुखराज सिंह
7. सरदूल सिंह
(सभी निवासी — बन्नाखेड़ा)
पुलिस टीम
1. उपनिरीक्षक सोमेन्द्र सिंह
2. उपनिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह
3. कानि. संजय
4. कानि. भूपेंद्र
5. कानि. तालिब
सूत्रों के अनुसार पुलिस आगे भी ऐसी गतिविधियों पर कड़ी नजर बनाए हुए है और आवश्यकतानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मीडिया सेल,
जिला पुलिस — नैनीताल।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
