श्री माँ नन्दा देवी महोत्सव 2025 का क्षेत्रीय सांरुद अजय भट्ट ने किया विधिवत शुभारम्भ

ख़बर शेयर करें

 

श्री माँ नन्दा देवी महोत्सव 2025 का क्षेत्रीय सांरुद अजय भट्ट ने किया विधिवत शुभारम्भ,
भक्तों को निशान झण्डे प्रदान कर कदली वृक्ष हेतु किया रवाना

नैनीताल ।
123 वां श्री माँ नंदा देवी महोत्सव – 2025 का विधिवत शुभारंभ गुरुवार को राम सेवक सभा मल्लीताल- नैनीताल में क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट द्वारा किया गया। इसी के साथ भक्तों को निशान – झण्डे प्रदान किये गए और कदली वृक्ष हेतु रवाना किया गया ।
इस अवसर पर सांसद अजय भट्ट ने अपने सम्बोधन में कहा कि विश्व में सबसे बड़ी धार्मिक यात्रा माँ नंदा देवी की ” नंदा राजजात यात्रा ” है, यह सब माँ नंदा देवी की कृपा व शक्ति है। उन्होंने कहा कि हमारी संस्क्रति सबको जोड़ने का कार्य करती है। यह मेले हमारी संस्क्रति के प्रतीक हैं । उन्होंने कहा कि श्री माँ नन्दा देवी मेले को और अधिक भव्य रूप से संपन्न करने हेतु हर संभव मदद की जाएगी।
अपने सम्बोधन में सांसद ने कहा कि नैनीताल के विकास हेतु अनेक विकास कार्य सरकार द्वारा कराए जा रहे हैं। यहॉ की सुरक्षा हेतु बलिया नाले में आधुनिक तकनीकी से सुरक्षा कार्य हो रहे है। नैनीताल हेतु डबल रोड बन रही है, तेजी से यहॉ विकास कार्य हो रहे हैं।
ज्योलिकोट से क्वारब तक सड़क सुरक्षा व
सुधारीकरण के कार्य समेत पर्यटन सहित विभिन्न क्षेत्रों में अनेक विकास कार्य हो रहे हैं। पटवा डांगर में कुमाऊँ विश्वविद्यालय का नया कैम्पस बनने जा रहा है।
नैनीताल सीवरेज का प्लांट भी अब पटवा डांगर में बनेगा।
उन्होंने कहा कि यह मेला सभी के जीवन में सुख-शांति शांति एवं समृद्धि लाए।
मेले की सफलता की कामना करते हुए उन्होंने कहा कि मेले को और अधिक भव्य बनाए जाने हेतु राज्य एवं भारत सरकार स्तर पर सहायता राशि बढ़ाए जाने हेतु प्रयास किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि इस मेले का राज्य सरकार द्वारा ए श्रेणी मेले के रूप में चयन किया गया है, इसके आयोजन हेतु शासन से अनुमन्य राशि मिलेगी।
अपने सम्बोधन में सांसद ने गत रात्रि नैनीताल में हुए अग्निकांड की घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। तथा पीड़ितों को हर संभव मदद प्रदान करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर विधायक नैनीताल सरिता आर्या ने अपने सम्बोधन में ए ग्रेड मेला घोषित करने पर मांननीय मुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इससे मेले के आयोजन में सुविधाएं
बढ़ेंगी। उन्होंने कहा कि मेले में यहॉ की धार्मिक एवं सांस्कृतिक झलक दिखने को मिलेगी।
इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिका , सरस्वती खेतवाल ने अपने सम्बोधन में नंदा देवी मेले के पावन पर्व पर बधाई देते हुए कहा कि यह जो परंपरा चलते आ रही है उसे 123 साल हो रहे हैं । यह कार्य सभी के सहयोग से संपन्न होता है। इसे भव्य रूप देने हेतु सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कि मेले को शांति पूर्वक संपन्न कराने में सभी का सहयोग आवश्यकीय है। उन्होंने कहा कि प्रशासन एवं पुलिस द्वारा समाज में सौहार्दता बनाए जाने हेतु भरसक प्रयास किए जा रहे है, इसमें जनता का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने कहा कि नैनीताल का एक सांस्कृतिक इतिहास यह मेला रहा है। इस अवसर पर मेला अधिकारी, उप जिलाधिकारी धारी, के एन गोस्वामी ने मेले की बधाई देते हुए इसे शांति पूर्वक संपन्न कराने हेतु सभी से सहयोग की अपील की।
बता दें मंदिर में नियमित सायं काल पूजा आरती का कार्यक्रम व प्रसाद वितरित किया जाएगा । सायंकाल में ही विभिन्न
सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।
इस अवसर पर विधायक सरिता आर्या,दर्जाधारी शांति मेहरा,अध्यक्ष नगर पालिका नैनीताल सरस्वती खेतवाल, पूर्व विधायक नारायण सिंह जंतवाल,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा, मेलाधिकारी, उपजिलाधिकारी धारी के एन गोस्वामी, उप जिलाधिकारी नवाजिस खलीक, राम सेवक सभा के अध्यक्ष मनोज साह,महासचिव जगदीश बवाड़ी, नगर के विभिन्न सभासद, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।