विकास पुरुष को किया याद

ख़बर शेयर करें

 

आज शांतिपुरी नंबर दो एडवोकेट्स आरपी शर्मा  के निवास पर तिवारी जी का शताब्दी वर्ष बड़ी धूमधाम से मनाया गया ।

इस अवसर पर डॉ गणेश उपाध्याय उत्तराखंड कांग्रेस ने तिवारी जी की जीवनी में प्रकाश डालते हुए कहां की गरीब घर से इलाहाबाद जाकर इलाहाबाद में यूनिवर्सिटी से गोल्ड मेडल राजनीतिक शास्त्र में प्राप्त कर पहली बार जब भारत आजाद हुआ इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष बने, वहां देश के पहले प्रधानमंत्री श्री जवाहरलाल नेहरू जी को छात्र संघ समारोह में आमंत्रित करके नया इतिहास लिखा ।उसके बाद सबसे कम उम्र के विधायक नवनिर्वाचित विधानसभा उत्तर प्रदेश में बने। इन्होंने तीन बार उत्तर प्रदेश व एक बार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बनकर जिस तरह से हिमाचल में परमार जी को याद किया जाता है उसी तरह स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी को याद किया जाएगा। जब तिवारी जी उत्तराखंड राज्य के नवनिर्चित पहले मुख्यमंत्री बने तो उसमें उत्तराखंड का बजट 8000 करोड़ था और जब इनका कार्यकाल 5 साल पूरा हुआ 34000 करोड़ में पहुंचा दिया। और आज एक लाख करोड़ है। आप लगा सकते हैं, तिवारी जी किस तरह से विकास की गति को आगे पहुंचा । सिटकुल रुद्रपुर, सितारगंज ,हरिद्वार देहरादून की सेलाकुई मे हजारों बेरोजगारों को रोजगार दिया। हम तिवारी जी की श्रद्धांजलि उनकी सोच को आगे बढ़ाया जाय।

यह भी पढ़ें 👉  इस बार जलाएं एक दिया उम्मीदों का

इस अवसर पर राजेंद्र शर्मा , नारायण सिंह बिष्ट डा बीडी जोशी, विनोद कोरंगा, कविता तिवारी, ललित बिस्ट, शेखरर कोरंगा सोनू कार्की सहित सैकड़ो लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी बातें रखी।