बदहाल सड़कों से व्यथित सौरभ भट्ट ने दी आन्दोलन की चेतावनी

ख़बर शेयर करें

 

हल्द्वानी/ हल्द्वानी क्षेंत्र की अधिकांश सड़के दयनीय दशा में है क्षेत्रों की आवासीय कालोनियों एवं ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाली सड़के तो बेहद ही बदहाल है बदहाल सड़कों से व्यथित प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की युवा इकाई के जिलाध्यक्ष सौरभ भट्ट ने क्षेत्र की आंतरिक सड़कों की दशा नहीं सुधारनें पर व्यापक आन्दोलन की चेतावनी दी है उन्होंने सड़कों के प्रति शासन प्रशासन की बेरुखी के चलते दो अक्टूबर से भूख हड़ताल की चेतावनी दे डाली है
उन्होंने कहा कि मार्गों के सुधारीकरण की मांग को लेकर वे लम्बें समय से संघर्षरतरत है बदहाल सड़कों की दशा न सुधरनें तक उनका संघर्ष जारी रहेगा जिलाध्यक्ष भट्ट ने बताया कि हल्द्वानी की बदहाल सड़कों को लेकर उन्होनें पूर्व में गड्ढों में पौधे रोपकर विरोध किया था। महानगर इकाई ने लोनिवि ईई का घेराव कर चेताया था। तथा चेतावनी दी गई थी कि यदि 30 सितंबर तक सड़कों की मरम्मत कर सुधार नहीं हुआ तो वह स्वयं भूख हड़ताल करेंगे।
उन्होंने कहा आंतरिक मार्गो में विशालकाय गड्डे पिछले काफी समय से विकराल रूप लिए हुए है समय समय पर इन्हें पाटकर कर्तव्य की इतिश्री कर ली जाती है जो एक ही बरसात में अपनें असली रूप में आ जाते है जिस कारण मार्ग दुर्घटनाओ का खतरा दिन प्रति दिन और अधिक बढ़ता जा रहा है उन्होंने बताया कि अभी कुछ दिनों पूर्व ही इन गड्डों ने एक शिक्षक की जान ले ली और कुछ दिन बाद ही एक महिला गड्ढे में गिरकर घायल हो गयी उन्होने कहा इन तमाम गड्डे भरे सड़कों पर दुर्घटनाएं होना अब आम बात हो गयी है तमाम दुर्घटनाओ के बावजूद सम्बंधित विभाग एवं उन पर नियंत्रण करने वाले हाकिमों की नींद नहीं खुली है

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad