श्रीराम कथा से मिलेगी नई आध्यात्मिक ऊर्जा : संजीव शर्मा, 18 दिसंबर से लालकुआं में भव्य संगीतमय श्रीराम कथा संस्कृति और सद्भाव का दिव्य संगम

ख़बर शेयर करें

 

लालकुआं (नैनीताल)। क्षेत्र में भक्ति, आध्यात्मिकता और भारतीय संस्कृति की अनूठी छवि पेश करने वाला भव्य संगीतमय श्रीराम कथा महोत्सव आगामी 18 दिसंबर से प्रारंभ होने जा रहा है। यह आयोजन राधे-राधे सेवा समिति के तत्वावधान में किया जा रहा है, जिसमें कथा का वाचन प्रसिद्ध कथा प्रवक्ता, आध्यात्मिक चिंतक आचार्य डॉ. पंकज मिश्र ‘मयंक’ द्वारा किया जाएगा।

कथा का आयोजन 25 एकड़ रोड स्थित भोला मंदिर परिसर के सामने विशाल भव्य पंडाल में होगा, जहां नौ दिनों तक भक्तिमय वातावरण में श्रीराम नाम की अमृतधारा प्रवाहित होगी।

यह भी पढ़ें 👉  “काम की गति और कार्यशैली में मिसाल : जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल का कोई जवाब नहीं”

आध्यात्मिक उल्लास की तैयारियां जोरों पर

समिति ने आयोजन को लेकर बृहद स्तर पर व्यवस्थाएं शुरू की हैं। विशाल पंडाल, भक्तों के बैठने की व्यवस्था, धार्मिक मंच, श्रद्धालु स्वागत और प्रसाद व्यवस्था की तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
कार्यक्रम का शुभारंभ 18 दिसंबर को भव्य कलश यात्रा से होगा।

कथा का होगा विशिष्ट संदेश — आस्था, मर्यादा और सद्भाव का मार्ग
श्रद्धालुओं को कथा के माध्यम से
श्रीराम के आदर्श चरित्र,धर्मपालन,
सत्य, त्याग और करुणा,तथा जीवन मूल्यों से रुबरु कराया जाएगा। प्रतिदिन कथा के साथ वाद्य संगीत, भजन संध्या और संकीर्तन भी आयोजित होगा।

यह भी पढ़ें 👉  “विद्या–सपनों की उड़ान: मूवीजोन हल्दूचौड़ में चौथे दिन भी उमड़ा उत्साह, दर्शकों ने सराहा संघर्ष और प्रेरणा से भरी कहानी”

संजीव शर्मा का संदेश —

इस आयोजन के संबंध में बात करते हुए राधे राधे समिति अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा—

> “श्रीराम कथा सिर्फ एक कथा नहीं, बल्कि जीवन को सही दिशा देने वाली दिव्य ऊर्जा है। इसे सुनने से मन शांत होता है, विचार पवित्र होते हैं और जीवन में सद्भाव, साहस एवं सकारात्मकता का संचार होता है।”

उन्होंने आगे कहा—

“हमारा उद्देश्य केवल आयोजन करना नहीं, बल्कि समाज में प्रेम, एकता और भारतीय संस्कृति के मूल्यों को पुनः स्थापित करना है। हम सभी क्षेत्रवासियों से आग्रह करते हैं कि वे अधिकाधिक संख्या में आकर इस दिव्य आयोजन का आशीर्वाद प्राप्त करें।”

यह भी पढ़ें 👉  “लालकुआं में 18 दिसंबर से आरंभ होगी भव्य संगीतमय श्रीराम कथा, आस्था और संस्कृति का दिव्य उत्सव”

भोला मंदिर परिसर में गूंजेगा श्रीराम नाम

कार्यक्रम में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं के उपस्थित रहने की संभावना है। आयोजन समिति ने इसे ऐतिहासिक और संस्कारवान कार्यक्रम बनाने का संकल्प लिया है।

🚩 यह आयोजन केवल धार्मिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि संस्कृति, श्रद्धा, मर्यादा और समाजिक समरसता का उत्सव है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad