+ आशीर्वाद स्वरूप प्रेमानन्द महाराज ने पीताम्बर वस्त्र एवं जागेश्वर पूजन हेतु प्रदान की दक्षिणा
+ कैलाशानन्द महाराज ने भी महाराज श्री को भेंट में दिये जागेश्वर धाम की तस्वीर, रुद्राक्ष माला एवं जागेश्वर महादेव का प्रसाद
वृंदावन धाम ( मथुरा ) ।
श्री जागेश्वर धाम के प्रधान पुजारी एवं सप्तऋृषि अखाड़ा परिषद के महामण्डलेश्वर श्री श्री 1008 कैलाशानन्द महाराज ने वृंदावन धाम पहुंच कर यहाँ के महान एवं दिव्य सन्त प्रेमानन्द महाराज के अलौकिक दर्शन किये तथा उनका आशीर्वाद प्राप्त किया ।
श्री प्रेमानन्द महाराज द्वारा कैलाशानन्द महाराज का अपने आश्रम में स्नेहपूर्ण स्वागत किया गया । आशीर्वाद स्वरूप उनको पीताम्बर वस्त्र प्रदान किया गया और जागेश्वर महादेव के पूजन हेतु दक्षिणा राशि भी भेंट में दी गई।
स्नेह , सम्मान एवं मधुर वार्तालाप के क्रम में महामण्डलेश्वर श्री श्री 1008 कैलाशानन्द महाराज ने श्री प्रेमानन्द महाराज के प्रति कृतज्ञ भाव तथा समर्पण व्यक्त करते हुए उनको श्री जागेश्वर धाम की एक सुन्दर प्रतिकृति ( तस्वीर ) और एक रुद्राक्ष की माला भेंट की । इसी के साथ उन्होंने प्रेमानन्द महाराज को जागेश्वर धाम का पवित्र प्रसाद भी समर्पित किया
इस दिव्य अवसर पर प्रेमानन्द महाराज ने कहा कि श्री जागेश्वर धाम एक दुर्लभ व अलौकिक ज्योतिर्लिंग है। उन्होंने कहा पुराणों में वर्णित ज्योतिर्लिंग नागेश दारुकावन, यही जागेश्वर धाम है, जो चारों तरफ से सघन दारुक वनों से आच्छादित एवं परम सुशोभित है। प्रेमानन्द महाराज ने ज्योतिर्लिंग नागेश को नमन करते हुए कहा कि महादेव नागेश की महिमा का बखान करते हुए आदि जगद्गुरु शंकराचार्य ने भी स्वयम को धन्य कहा था।
प्रेमानन्द महाराज की दिव्य वाणी से आनन्दित होकर कैलाशानन्द महाराज ने दण्डवत नमन करते हुए कहा कि आज श्री बृदावन धाम में परम पूज्य संत भगवान श्री प्रेमानंन्द महाराज के दिव्य अलौकिक दर्शन का सौभाग्य नागेश महादेव की कृपा से ही प्राप्त हुआ है।
उन्होंने कृतज्ञ भाव से कहा, पूज्य श्री ने अपना स्नेह व आशिर्वाद स्वरुप पितांबर वस्त्र एवं श्री जागेश्वर महादेव के पूजन हेतु दक्षिणा स्वरुप भेंट प्रदान कर अपनी महान दिव्यता के दर्शन कराए हैं।
एक बातचीत में महामण्डलेश्वर श्री श्री 1008 कैलाशानन्द महाराज ने अपना दिव्य अनुभव साझा करते हुए कहा पूज्य संत श्री प्रेमानंन्द महाराज जैसा संत जग में कोई नही है । उन्होंने कहा पूज्य श्री महाराज आध्यात्म के शिखर पर प्रतिष्ठित, साक्षात देव स्वरुप, अत्यधिक सरल- शांत एवं व्यवहारिक सन्त है । आपने श्री ज्योतिर्लिंग नागेश दारुकावन को प्राचीन पुराणों के अनुसार जागेश्वर धाम के दारुक वन मे ही होने की बात कह कर महादेव नागेश के भक्तों को धन्य कर दिया ।
इस अवसर पर महामण्डलेश्वर कैलाशानन्द महाराज के साथ श्रीमती मंजू भट्ट, सप्त ॠषि अखाडा परिषद के धर्माचार्य आचार्य लोकेश जोशी, पंडित हिमांशु पाण्डे शास्त्री व आचार्य उपाध्याय महाराज मौजूद थे।











लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें