लालकुआँ/फाइनल कॉल समाचार पत्र का 18वां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ नगर के जगदीश होटल में मनाया गया इस अवसर पर विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी महामंडलेश्वर सोमेश्वरी यति जी महाराज मर्यादा बाई महात्मा आलोकानंद जी पूर्व विधायक नवीन दुम्का वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरेंद्र बोरा पूर्व अपर सचिव लोकायुक्त जीवन चंद्र उप्रेती समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे फाइनल कॉल समाचार पत्र के 18 वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर विधायक डॉ मोहन बिष्ट महामंडलेश्वर सोमेश्वर यति जी नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी पूर्व विधायक नवीन चंद दुम्का मर्यादा बाई जी महात्मा आलोकानंद जी आदि वक्ताओं ने कहा कि
फाइनल काल समाचार पत्र वास्तव में लोकतंत्र की मजबूत आवाज है जो समय-समय पर सशक्त लेखनी के माध्यम से सामाजिक सरोकारों से जुड़े रहने की प्रतिबद्धता व्यक्त करता है
वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान समय में समाचार पत्र का निरंतर प्रकाशन करना अपने आप में एक चुनौती है बावजूद इसके 18 वर्षों से निरंतर समाचार पत्र का प्रकाशन करना बेहद सराहनीय है इस अवसर पर संत महात्माओं के द्वारा फाइनल कॉल के संपादक अजय उप्रेती को सम्मानित भी किया गया यहां मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरेंद्र बोरा पूर्व अध्यक्ष लालचंद सिंह पूर्व अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा के आईडी फाउंडेशन के अध्यक्ष मनीष गर्ग सुभारती यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर शील अग्रवाल ओपन यूनिवर्सिटी के पत्रकारिता विभाग के डॉक्टर राजेंद्र क्वीरा सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती प्रेस क्लब अध्यक्ष बी सी भट्ट वरिष्ठ पत्रकार राजेश नेगी प्रकाश जोशी दीप जोशी रिम्पी बिष्ट शैलेंद्र सिंह गोपाल भट्ट तिलकधारी हरीश भट्ट गोपाल बोरा भोला दत्त कफलटिया भुवन रूवाली देवेंद्र सिंह भंडारी नजरिया खबर की संपादक गीता भट्ट पहाड़ वार्ता की संपादक आयुषी भट्ट रिंपी बिष्ट गौतम भट्ट आचार्य त्रिभुवन उप्रेती समाजसेवी बीना जोशी तारा पांडे कुंदन सिंह मेहता सर्वदमन सिंह चौधरी सभासद योगेश उपाध्याय हेमंत पांडे पूर्व सभासद दीपक बतरा स्वामीनाथ पंडित भगवान दास वर्मा भावना मेलकानी आनंद मौर्य शंभू दत्त नैनवाल दीपक जोशी जसवीर उत्तराखंडी शुभम जोशी शिवांश जोशी आचार्य महेश जोशी प्रकाश जैन हेमंत जैन सतविंदर कौर वरिष्ठ पत्रकार मदन सिंह जलाल समाजसेवी कमल पांडे आर्यन शर्मा सोनू पांडे हेम पांडे नवीन चंद्र जोशी समेत अनेकों लोग मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार रमाकांत पंत तथा दिल्ली यूनिवर्सिटी की मेधावी छात्रा आयुषी भट्ट ने संयुक्त रूप से किया फाइनल कॉल के संपादक अजय उप्रेती ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर सांसद अजय भट्ट जी द्वारा भेजे गए शुभकामना संदेश को उनके प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती ने पढ़कर सुनाया महामंडलेश्वर सोमेश्वर यति जी द्वारा फाइनल कॉल के संपादक को रुद्राक्ष की माला पहनाई गई जबकि महात्मा अआलोकनंद जी एवं मर्यादा बाई जी द्वारा शाल ओढ़ाकर उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया गया



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें