जनपद के सभी आठों विकास खंडों में क्षेत्र पंचायत समिति की पहली बैठक संपन्न

ख़बर शेयर करें

 

जनपद के सभी आठों विकास खंडों में क्षेत्र पंचायत समिति की पहली बैठक संपन्न

नैनीताल ।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप जनपद नैनीताल के सभी आठों विकास खण्डों में सम्बन्धित क्षेत्र प्रमुखों की अध्यक्षता में, क्षेत्र पंचायत समिति की पहली बैठक गुरुवार को सम्पन्न हो गई।
सर्वप्रथम सम्बंधित क्षेत्र प्रमुख, ज्येष्ठ एवं कनिष्ठ उप प्रमुखों आदि के द्वारा दीप प्रज्वलित किये गए तत्पश्चात उपस्थित सभी नव निर्वाचित सदस्यों व अधिकारियों द्वारा अपना-अपना परिचय दिया गया ।
इसी क्रम में उपस्थित सदस्यों द्वारा सदन में अपने अपने क्षेत्र की प्रमुख समस्याएं व प्राथमिकताऐं रखी गई। लगभग सभी विकास खंडो में आयोजित बैठक में सदस्यों द्वारा मुख्य रूप से मानसून काल में हुई क्षति व नुकसान की जानकारी सदन के माध्यम से अधिकारियों के सम्मुख रखी गई, जिनमेंअधिक बारिश से कृषि भूमि क्षतिग्रस्त होने, सड़क मार्गो में जगह जगह गड्ढे बन जाने, मकानों व घरों के आगे की दिवार क्षतिग्रस्त होने, विद्युत व पेयजल लाईन एवं सिंचाई गूल क्षतिग्रस्त होने, विद्यालय भवनों की छत क्षतिग्रस्त, स्वास्थ्य आदि समस्याएं प्रमुख थी।

धारी विकास खण्ड सभागार में ब्लॉक प्रमुख भावना आर्या की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की पहली बैठक संपन्न हुई । अपने सम्बोधन में क्षेत्र प्रमुख ने कहा कि आपसी समन्वय से क्षेत्र के प्रत्येक जरुरतमंदों तक सरकार की योजनाओं को पहुँचाना उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा की सभी जनप्रतिनिधि व अधिकारी आपस में समनव्य बनाकर विकास कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि सदन की गरिमा बनाते हुए विकास खंड को और अधिक विकसित करेंगे।
इस मौके पर सभी अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने अपना परिचय दिया। साथ ही स्वास्थ विभाग ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ की जानकारी दी गई। बैठक में 108 एम्बुलेन्स ब्यवस्था ठीक करने का भी मुद्दा उठाया गया। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख भावना आर्य , ज्येष्ठ उप प्रमुख नंदाब्लल्भ ब्रजवासी, कनिष्क उप प्रमुख गीता बिष्ट सहित क्षेत्रीय ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे । हल्द्वानी विकासखण्ड में प्रथम क्षेत्र पंचायत समिति (बीडीसी) की बैठक ब्लॉक प्रमुख मंजू गौड़ की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
सर्वप्रथम ब्लॉक प्रमुख द्वारा सभी का स्वागत किया गया, तत्पश्चात कार्यवाही प्रारंभ की गई। बैठक में सभी उपस्थित विभागीय कर्मचारियों,अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा अपना परिचय दिया गया । अधिकारियों द्वारा विभागवार अपने-अपने विभागों की जानकारी दी गई, जिसमें मुख्य रूप से विकासखंड के अंतर्गत संचालित मनरेगा ,प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण , एनआरएलएम, शिक्षा, कृषि, बाल विकास, उद्यान, मत्स्य,पीडब्ल्यूडी, यूपीसीएल, डेयरी, सिंचाई समेत अन्य विभागीय अधिकारियों द्वारा अपनी-अपनी योजनाएं जो वर्तमान में संचालित की जा रही है सदन को जानकारी दी गई।
सदन में मुख्य रूप से खाद्य विभाग से संबंधित राशन कार्डों के सत्यापन एवं नए राशन कार्ड बनाने के विषय में प्रश्न रखा गया, जिसमें खाद्य पूर्ति निरीक्षक द्वारा विस्तार से उन्हें इस सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी दी गई।
सदन में जमरानी बांध से संबंधित जो सिंचाई नहरें बनाई जा रही हैं, उनकी चौड़ाई एवं क्वालिटी ठीक न होने का मुद्दा भी उठाया गया। पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने सदन में अवगत कराया कि रोड में जगह-जगह पड़े गड्ढे 15 सितंबर रेनी सीजन समाप्त होने के पश्चात भरने एवं रिपेयरिंग की कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में ज्येष्ठ उप प्रमुख वीरेंद्र सिंह कनिष्ठ उप प्रमुख कमल सिंह क्षेत्र से आए ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
इसी प्रकार भीमताल विकास खण्ड सभागार में गुरुवार को क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक क्षेत्र प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधानों ने क्षेत्र की समस्याओं को सदन में उठाया।
बैठक में मुख्य रूप से सड़क निर्माण, क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सड़कों को ठीक करने, नालियों का निर्माण किए जाने के साथ ही बंद कलमठ को शीघ्र खोलने आदि की मांग उठाई गई। जिसपर ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने विभागीय अधिकारियों को क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधानों की समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही करने को निर्देशित किया और उठाई गई समस्याओं का जल्द निस्तारण करने को कहा। इस दौरान बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनामिका,क्षेत्र के ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
विकास खंड ओखलकांडा के विकास खण्ड सभागार में क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक ब्लॉक प्रमुख के डी रूवाली की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
इस अवसर पर उन्होंने सभी नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं ग्राम प्रधानों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। अपने संबोधन में क्षेत्र प्रमुख ने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास जनप्रतिनिधियों के सहयोग और सरकार की विकासपरक योजनाओं के क्रियान्वयन से ही संभव है। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा की कि वे आपसी समन्वय एवं सहभागिता से अपने क्षेत्र के विकास कार्यों को गति प्रदान करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन की बैठक में समस्याओं पर हुई व्यापक चर्चा

बैठक में ज्येष्ठ उप प्रमुख सुनील नदगली, क्षेत्र के ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, खंड विकास अधिकारी प्रदीप पंत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
कोटाबाग ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत समिति की प्रथम बैठक क्षेत्र प्रमुख मनीषा जंतवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत एवं ग्राम पंचायत सदस्यों एवं विभागीय अधिकारियों द्वारा परिचय दिया गया। बैठक में आए जनप्रतिनिधियों द्वारा सदन में विभिन्न समस्याऐं रखी। इस दौरान ज्येष्ठ उप प्रमुख गीता तिवारी, कनिष्ठ उप प्रमुख अपूर्व बिष्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
इसी प्रकार अन्य विकास खंडों- रामनगर, बेताल घाट, रामगढ़ में भी क्षेत्र प्रमुखों की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत समिति की प्रथम बैठक संपन्न हुई।