महिला सशक्तिकरण की जीवन्त मिशाल है बकुलिया ग्राम पंचायत से नव निर्वाचित प्रधान सुभावती देवी

ख़बर शेयर करें

 

+ सामान्य गृहिणी होने के बावजूद सामाजिक सरोकारों को लेकर हमेशा रही हैं मुखर
+ पूर्व ग्राम प्रधान राम आधार की धर्म पत्नी हैं श्रीमती सुभावती देवी
+ अपनी ग्राम पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने का है सपना
+ कम पढ़ी – लिखी होने के बाद भी सामाजिक क्षेत्र में अपने लम्बे अनुभव का लोगों को दिलाना चाहती हैं लाभ
+ क्षेत्र की सामाजिक, सांस्कृतिक व धार्मिक गतिविधियों में लगातार रही हैं सक्रिय

खटीमा ( उधमसिंह नगर ) ।
विकासखण्ड खटीमा अन्तर्गत ग्राम पंचायत बकुलिया से नव निर्वाचित प्रधान श्रीमती सुभावती देवी को महिला सशक्तिकरण की जीवन्त मिशाल कहें तो शायद अतिशयोक्ति नहीं होगी ।
सामान्य गृहिणी होने के बावजूद जिस प्रकार से वह स्थानीय समस्याओं एवं सामाजिक सरोकारों को लेकर लगातार मुखर होकर अपनी भूमिका निभाती रही हैं, इससे समाज के प्रति उनकी गहरी संवेदनशीलता का पता चलता है। अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति स्वयम जागरूक व सजग रह कर स्थानीय महिला शक्ति को लगातार जागरूक करते रहने का ही परिणाम है कि इस बार के पंचायती चुनावों में श्रीमती सुभावती देवी ने शानदार जीत दर्ज की । इस तरह नारी जागरुकता व नारी एकता का मजबूत उदाहरण क्षेत्रभर में प्रस्तुत किया ।
श्रीमती सुभावती देवी पूर्व ग्राम प्रधान श्री राम आधार की धर्म पत्नी हैं । श्री राम आधार पहले से ही अपने विकास कार्यों के साथ – साथ अपनी व्यवहार कुशलता के चलते क्षेत्र में काफी लोकप्रिय रहे हैं। श्रीमती सुभावती देवी को अपने पति की लोकप्रियता का भी भरपूर लाभ इन चुनावों में मिला ।
इस समाचार पोर्टल द्वारा ” गाँव की सरकार – क्या करेगी इस बार ” शुरू किए गए अभियान के क्रम में बकुलिया की प्रधान श्रीमती सुभावती देवी से उनके विकास के विजन को लेकर बातचीत की । बातचीत के दौरान श्रीमती सुभावती देवी ने कहा कि अपनी ग्राम पंचायत को सभी सुविधाओं से पूर्ण कर एक आदर्श पंचायत बनाना ही उनका सपना है। उन्होंने कहा कि उनके पति ने अपनी ग्राम प्रधानी में बहुत से विकास कार्य किये हैं, लेकिन जिस प्रकार से लोगों की उम्मीदें बढ़ी हैं, उसे देखते हुए अभी बहुत कुछ नया करने की जरूरत महसूस की जा रही है। खासकर महिलाओं के स्वरोजगार, आत्म निर्भरता व सम्मान के लिए काम करने की जरूरत है, तभी ग्राम पंचायत में विकास का सन्तुलित स्वरूप सामने आयेगा ।
श्रीमती सुभावती ने कहा कि स्वयम सहायता समूहों के जरिये तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ महिलाओं को मिल सके, इसके लिए वह रूपरेखा तैयार कर रही हैं और विभागों का सहयोग लेकर महिला स्वरोजगार को बढ़ाने का भरसक प्रयास किया जाएगा।
बताते चले कि प्रधान श्रीमती सुभावती देवी ने हाईस्कूल तक शिक्षा ग्रहण की है, परन्तु उनके पास सामाजिक अनुभव की पूंजी बहुत बड़ी है। विगत कई वर्षों से वह क्षेत्र की तमाम सामाजिक, सांस्कृतिक व धार्मिक गतिविधियों में लगातार सक्रिय रहती आई हैं। मेले, उत्सव, त्यौहार व अन्य अवसरों पर उनकी सहभागिता हमेशा रहती है । क्षेत्र की हर छोटी-बड़ी समस्याओं तथा लोगों की जरूरतों से वह बखूबी परिचित हैं। कुल मिलाकर श्रीमती सुभावती देवी का कहना है कि ग्राम पंचायत की जनता के सुझावों का सम्मान करते हुए विकास कार्यों की दिशा तय की जाएगी, ताकि सभी लोगों तक विकास का लाभ पहुंचाया जा सके ।