शरदोत्सव की तैयारियां जोरों पर केन्द्रीय रक्षा राज्य मन्त्री अजय भट्ट से मिले विक्की योगी,

ख़बर शेयर करें

 

23 वाॅ शरदोत्सव मेला हल्द्वानी में 3 नवम्बर से समिति के संस्थापक अध्यक्ष फिल्म निर्माता निर्देशक विक्की योगी के नेतृत्व में एक शिष्ट मंडल केन्द्रीय राज्य मंत्री एवं सांसद अजय भट्ट से मुलाकात कर प्रस्ताव दिया। मेले की जानकारी दी गयी। दीपावली के त्यौहार से एक सप्ताह पहले शरदोत्सव मेला कार्यक्रम की धूम हल्द्वानी डाॅ. भीमराव अम्बेडकर पार्क दमुवाढूंगा काठगोदाम हल्द्वानी में रहेगा। जिसमें भारत के विभिन्न प्रान्तों से आये कलाकारों व स्ािानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगें। बाॅलीवुड के चिरपरिचित कलाकार भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। बच्चों के मनोरंजन का भी विशेष ध्यान रखा गया है। समिति द्वारा माॅ बगलामुखी की महिमा पर आधारित स्मारिका का प्रकाशन भी किया जा रहा है। जिसका सम्पादन रमाकान्त पन्त व सह सम्पादन गिरीश चन्द्र चन्दोला कर रहे है। मानव विकास सेवा संस्थान द्वारा विगत 22 वर्षो से संस्कृति, पर्यटन फिल्म का प्रचार-प्रसार सांस्कृतिक संस्था एवं स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से शासन प्रशासन व जनता के संयुक्त प्रयासों व सहयोग से किया जाता आ रहा है। संस्थान के अध्यक्ष व पूर्व सदस्य उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद विक्की योगी ने बताया कि शीघ्र जिलाकिधकारी नैनीताल श्रीमती वन्दना, कुमाऊ कमिश्नर दीपक रावत व मुख्यमंत्री पुश्ष्कर सिंह धामी से शिष्ट मण्डल मिलेगा और शरदोत्सव मेला हल्द्वानी की विस्तार पूर्वक जानकारी देगा।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad