इस वर्ष की श्री रामलीला की भव्यता को लेकर बैठक, हल्दूचौड़ में इस दिन से पात्रों को दिया जाऐगा प्रशिक्षण

ख़बर शेयर करें

 

हल्दूचौड़।
श्री रामलीला कमेटी हल्दूचौड़ ( रजिस्ट्रर्ड) नैनीताल की एक आवश्यक बैठक आज गुरुवार को आदर्श प्राथमिक विद्यालय हल्दूचौड़ के प्रांगण स्थिति श्री रामलीला कार्यालय ( अटल सभागार ) हल्दूचौड़ में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता  कैलाश चंद्र दुम्का ने की
बैठक में रामलीला कार्यालय का ताला खोल कर साफ-सफाई की गयी।
इस अवसर पर बैठक में निम्न प्रस्ताव पास किये गये।
बैठक में पिछली बैठक की पुष्टि की गयी तथा आय व्यय पर चर्चा कर उसकी पुष्टि की गयी।
यहां श्रीरामलीला मंचन की तैयारियां पर चर्चा करते हुए तय किया गया कि आगामी प्रथम नवरात्रि से श्री रामलीला नाटक मंचन का शुभारंभ किया जायेगा एवं इसकी तालीम 12 अगस्त से विधिवत पूजा पाठ कर शुरुवात कर दी जायेगी ।
इस दौरान बैठक में रामलीला कमेटी के अध्यक्ष कैलाश चंद्र दुम्का, संरक्षक उमेश चंद्र कबड़वाल, हेमवती नंदन दुर्गापाल, इंद्रर सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष हरीश बिष्ट, सचिव शैलेन्द्र दुम्का, उप सचिव भुवन सिंह पंवार, कैलाश चंद्र बमेटा, दयाकिशन बमेटा, कमलेश बमेटा, भुबन गरवाल, दयाकिशन कबड़वाल, रिम्पी बिष्ट, राहुल भट्ट, सुरज चिलवाल व सरदार महेन्द्र सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे

Ad