जनपद में रविवार 31 अगस्त को आयोजित दो महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाएं शांतिपूर्वक संपन्न

ख़बर शेयर करें

 

हल्द्वानी ( नैनीताल ) ।
जनपद नैनीताल में रविवार 31 अगस्त को अलग-अलग केन्द्रों में आयोजित दो महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाएँ शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गई।
प्रथम परीक्षा उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा आयोजित की गई, जिस हेतु जनपद में कुल 10 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे, जिनमें कुल 873 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए।
दूसरी परीक्षा उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (UKPSC) द्वारा आयोजित प्रारंभिक न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश (कनिष्ठ श्रेणी) प्रारंभिक परीक्षा (PCS-J) जो प्रात: 10 बजे से प्रारम्भ होकर अपराहन 1 बजे संपन्न हुई। इस परीक्षा हेतु जनपद में 2 परीक्षा केन्द्र (गुरु तेग बहादुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नैनीताल रोड हल्द्वानी तथा हिमालया विद्या मंदिर, आवास विकास कॉलोनी, हल्द्वानी) बनाए गए थे । कुल 1752 अभ्यर्थीयों में से 928 द्वारा परीक्षा दी गई।