शिक्षक दिवस पर ‘उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान 2025’ का भव्य आयोजन

ख़बर शेयर करें

 

रामनगर। ।। रिम्पी बिष्ट शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर पुष्कर सोसाइटी द्वारा भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस गरिमामय अवसर पर रामनगर क्षेत्र के शिक्षाविदों एवं समाजसेवियों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं एवं योगदान के लिए ‘उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान 2025’ से अलंकृत किया गया।सम्मानित होने वालों में पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.(डॉ.) एम.सी. पाण्डे तथा भूगोल के असिस्टेंट प्रोफेसर एवं एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट(डॉ.)देवकी नन्दन जोशी, जीआईसी रामनगर के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य एवं संस्कृत प्रवक्ता डॉ.सत्यप्रकाश मिश्र, अल्फा जिम के संस्थापक एवं प्रशिक्षक परम संधू विशेष रूप से शामिल रहे। उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान पुष्कर सोसायटी की निदेशक पूनम गुप्ता द्वारा प्रदान किया गया। समारोह की रूपरेखा एवं संचालन का दायित्व ग्रोइंग बड्स स्कूल की प्रधानाचार्या अनीता रावत ने संभाला। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ.जफर सैफी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में में ग्रोइंग बड्स स्कूल की शिक्षिकाओं में सपना बिष्ट,नीलम,दीक्षा,वैशाली तथा वंदना रावत का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर पुष्कर सोसाइटी के पदाधिकारियों व सदस्यों में नीतू चौहान, कोषाध्यक्ष विमला जोशी ,रौनक, नीमा कश्मीरा, सभासद पारस गोला तथा उपाध्यक्ष भावना कांडपाल ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई और आयोजन को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया। समारोह में सभी वक्ताओं ने शिक्षा, शिक्षक एवं शिक्षार्थी के महत्व, गुरु-शिष्य परंपरा की गरिमा और समाज में शिक्षकों की भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किए। वक्ताओं ने कहा कि शिक्षक ही राष्ट्र की वास्तविक धरोहर हैं, जो अपने ज्ञान और

संस्कारों से आने वाली पीढ़ी का मार्गदर्शन करते हैं।कार्यक्रम के अंत में पुष्कर सोसाइटी की ओर से सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार प्रकट किया गया। आयोजन उत्साह, श्रद्धा और प्रेरणा से परिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।