10 फीट लम्बा किंग कोबरा रैस्क्यू

ख़बर शेयर करें

 

हल्द्वानी वन प्रभाग की नन्धौर रेंज में आज दिनांक 07/05/2024 को नंधौर रेंज की रैस्क्यू टीम द्वारा वन क्षेत्राधिकारी, भुपाल सिंह मेहता के दिशा निर्देश में  पूरन चन्द्र परगॉई, ग्राम खौलाबाजार लाखनमण्ड़ी के घर के पास नहर में लगभग 10 फीट लम्बा किंग कोबरा का टीम द्वारा सफलता पूर्वक रैस्क्यू कर आरक्षित वन क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ा गया।

रैस्क्यू टीम में  हरीश सिंह बरोलिया, यशपाल सिंह गौनिया, चन्द्र प्रकाश,  प्रेम मसीह,  प्रकाश सिंह राणा,  हरेन्द्रपाल सिंह वन बीट अधिकारी आदि मौजूद रहे।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad