सेंचुरी महिला मण्डल ने धूमधाम से मनाया हरेला पर्व , विभिन्न प्रजाति के वृक्ष लगाकर पर्यावरण की रक्षा का दिया संदेश

ख़बर शेयर करें

 

लालकुआँ। हरेला पर्व के पावन अवसर पर सेंचुरी पेपर मिल महिला मण्डल द्वारा वृहद वृक्षारोपण अभियान का कार्यक्रम चलाया गया पर्यावरण जगत की रक्षा के लिए सुनहरा संदेश देते हुए मिल परिसर में मातृ शक्तियों ने विभिन्न प्रजातियों के वृक्ष लगाकर पर्यावरण को संरक्षित रखने का संकल्प लिया
यहाँ आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में पर्यावरण को हरा – भरा रखनें का संकल्प लेते हुए विभिन्न प्रकार के छायादार वृक्षों के अलावा औषधीय गुणों से भरपूर वृक्षों का रोपण किया गया

इस अवसर पर महिला मण्डल की अध्यक्षा निधि गुप्ता ने सभी क्षेत्रवासियों देशवासियों को हरेला पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पर्यावरण के संरक्षण व सांस्कृतिक विकास में वृक्षों का विशेष महत्व है और हम सभी को वृक्षारोपण के प्रति अपने दायित्व व जिम्मेदारी को बखूबी निभाना होगा श्रीमती गुप्ता ने कहा एक पेड़ माँ के नाम प्रकृति की भव्यता के प्रति शानदार प्रयास है यह हमारी मातृभूमि और प्रकृत्ति के प्रति हमारे सम्मान व समर्पण को दर्शाती है

यह भी पढ़ें 👉  हरेला पर्व के अवसर पर सेंचुरी मिल परिसर में रोपित किए गए 5000 पौधे, पर्यावरण संरक्षण का दिया जीवन्त संदेश

उन्होंने कहा इस अभियान का उद्देश्य माँ के नाम पर एक पेड़ लगाना और एक चिरस्थायी स्मृति बनाना है, जो न केवल पर्यावरण की रक्षा करेगा बल्कि एक हरियाली भरे वातावरण और समृद्ध भविष्य के निर्माण में भी बेहतर योगदान देगा। उन्होंनें कहा माँ और प्रकृति दोनों ही जीवन का प्रमुख आधार हैं और इस पहल के प्रति सेंचुरी महिला मण्डल सदैव सजग है
रेशमा शर्मा व रश्मि हरित माधुरी गंगवाल व मीरा शर्मा ने कहा वृक्ष हमारे जीवन के परम आधार है पेडों के बिना जीवन संभव नही है पर्यावरण को स्वच्छ रखनें के लिए सभी लोगों को मिलकर निरंतर प्रयास करने चाहिए उन्होंने कहा वृक्ष मानव जीवन की अमूल्य धरोहर है इस वाक्य को शिरोधार्य मानते हुए मिल की महिला मण्डल निरंतर वृक्षारोपण के कार्य में जिम्मेदारी के साथ अपनी भागीदारी निभा रही है

यह भी पढ़ें 👉  हरेला पर्व के अवसर पर सेंचुरी मिल परिसर में रोपित किए गए 5000 पौधे, पर्यावरण संरक्षण का दिया जीवन्त संदेश

वृक्षारोपण कार्यक्रम में सीपी पी महिला मण्डल की प्रतिमा जैन, जया काले, गौरी दत्ता, अल्पना रोहतगी, वंदना गुप्ता, स्वर्णा पाटिल ,शुभांगी बेले, किंचित गुप्ता, कविता उपाध्याय, बीना पांड्या, गुंजन मिश्रा, रीना सैनी सहित तमाम सदस्यों ने अपने- अपने विचार रखते हुए पर्यावरण के महत्व पर विस्तार के साथ प्रकाश डाला

Ad