लाल कुआं मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल अशोक पांडे ने राष्ट्रीय डेयरी विकास योजना के अंतर्गत दूध की गुणवत्ता की जांच के लिए 82 लाख रुपए की लागत से नैनीताल दुग्ध संघ में स्थापित एफटीवन मिल्क एनालाइजर मशीन का निरीक्षण करने के साथ-साथ दुग्ध संघ के प्लांट का निरीक्षण किया।
मुख्य विकास अधिकारी अशोक पांडे सोमवार की शाम नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ में पहुंचे, यहां पहुंचते ही उन्होंने राष्ट्रीय डेयरी विकास योजना के अंतर्गत दूध की गुणवत्ता की जांच के लिए 82 लाख रुपए की लागत से नैनीताल दुग्ध संघ में स्थापित एफटीवन मिल्क एनालाइजर मशीन का निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने उक्त मशीन को चलाकर बारीकी से उसकी जांच भी की। इस दौरान उन्होंने दही, दूध, मक्खन औऱ पनीर उत्पादन के संयंत्र देखें, और अत्याधुनिक संयंत्र को देखकर उनकी जमकर तारीफ की। निरीक्षण के पश्चात दुग्ध संघ के प्रशासनिक कार्यालय में उन्होंने कर्मचारियों को शत प्रतिशत एवं निष्पक्ष मतदान के लिए शपथ दिलाई, इसके अलावा नैनीताल दुग्ध संघ परिसर में 85 करोड रुपए की लागत से बनाए जा रहे दुग्ध संघ अत्याधुनिक प्लांट के प्रस्तावित स्थल का भी निरीक्षण किया, इस अवसर पर उत्तराखंड कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन के प्रशासक मुकेश सिंह बोरा, दुग्ध संघ के सामान्य प्रबंधक निर्भय नारायण सिंह, कारखाना प्रबंधक प्रहलाद सिंह, प्रभारी वित्त उमेश पढ़ालनी, प्रभारी विपणन संजय भाकुनी, प्रभारी उपार्जन एवं निवेश सुभाष बाबू, स्वीप के जिला कोऑर्डिनेटर ललित मोहन पांडे, ब्लाक कोऑर्डिनेटर मोनिका चौधरी सहित भारी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। फोटो परिचय- नैनीताल दुग्ध संघ का निरीक्षण करते मुख्य विकास अधिकारी एवं यूसीडीएफ के प्रशासक मुकेश बोरा और अन्य
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें