निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में हुई 360 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच

ख़बर शेयर करें

+ स्व० राधा देवी ट्रस्ट द्वारा किया गया था शिविर का आयोजन

पौड़ी।
स्व.राधा देवी वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा रविवार को यहाँ राजकीय इन्टर कॉलेज डडोली – थलीसैंण में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 360 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस दौरान शिविर में आए लोगों द्वारा ट्रस्ट के कार्यों की सराहना की गई।
रविवार को राइंका डडोली थलीसैंण में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 70 लोगों की आंखों की जॉच, 170 लोगों की हडडियों संबंधी जॉच, 100 लोगों के पेट व 20 लोगों की एचएमएआईसी जांच की गई।
इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय रावत ने कहा कि ट्रस्ट पिछले लंबे समय से सामाजिक कार्यों के आयोजन में जुटा हुआ है और ट्रस्ट द्वारा भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य कार्यक्रमों का निरंतर आयोजन किया जाता रहेगा। श्री रावत ने जांच शिविर में सहयोग देने के लिए नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य अंजली जोशी को धन्यवाद दिया गया।
नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य अंजली जोशी ने ट्रस्ट की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन
समय समय पर होने चाहिए, ताकि लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके।
विशेषज्ञ चिकित्सकों में सीनियर डा. नदीम अहमद, डा. अली खान , डा. तारिक, डा. गुलनारे, डा. सुम्बुल आदि शामिल थे, जबकि ट्रस्ट के सदस्यों में सुनील नेगी, सलमान, बाँबी व जहर हुसैन आदि शामिल रहे।