बागजाला वासियों का अनिश्चितकालीन धरना 60 वें दिन भी जारी रहा

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी 16 अक्टूबर

• बागजाला वासियों का अनिश्चितकालीन धरना 60 वें दिन भी जारी रहा !
• आंदोलन के 60 दिन पूरे होने तक शासन प्रशासन द्वारा आन्दोलन की अनदेखी करने पर प्रशासनिक इकाइयों पर डेरा डालो – घेरा डालो कार्यक्रम जल्दी ही शुरू करने का लिया निर्णय !
• डेरा डालो – घेरा डालो कार्यक्रम के लिए कल आन्दोलन स्थल पर लंगर चलाने की तैयारी के लिए सभी किसानों से आनाज दाल सब्जी लाने का आह्वान करते हुए कल धरना स्थल पर खिचड़ी बनाने – खाने का कार्यक्रम करने की, की घोषणा : उर्मिला रेंशवाल

यह भी पढ़ें 👉  कब प्रसन्न होती हैं लक्ष्मी जी

बागजाला को मालिकाना अधिकार देने, निर्माण कार्यों पर लगी रोक हटाने, पंचायत चुनाव के अधिकार को बहाल करने, विकास कार्य शुरू करने, पेयजल योजना चालू करने समेत आठ सूत्रीय मांगों पर अनिश्चितकालीन धरना बागजाला गांव के धरना स्थल पर 60 वें दिन भी जारी रहा।

किसान महासभा बागजाला की अध्यक्षा डा. उर्मिला रेंशवाल ने चेतावनी देते हुए कहा कि, बागजाला गांव में मालिकाना अधिकार, निर्माण कार्यों पर लगी रोक हटाने, पंचायत चुनावों में मताधिकार देने पर शासन प्रशासन की अनदेखी से अब धरना/प्रदर्शन प्रशासनिक इकाइयों पर समाधान होने तक डेरा डालो घेरा डालो कार्यक्रम किया जायेगा उन्होंने कहा कल 61 वें दिन में धरना स्थल पर खिचड़ी बनाने और डेरा डालो घेरा डालो कार्यक्रम के लिए राशन जमा किया जायेगा ।
60 वें दिन में डा. उर्मिला रेंशवाल, विमला देवी, वेद प्रकाश, आनन्द सिंह नेगी, हेमा देवी, गोपाल सिंह बिष्ट, आजम, मीना भट्ट, चन्दन सिंह मटियाली, हेमा आर्य, गणेश राम, विमला देवी, पार्वती देवी, सुनीता देवी, ललित प्रसाद, देवकी देवी, गीता, दौलत सिंह कार्की, हरीश, दुर्गा देवी, देवकी, नसीम, हीरा देवी, नीलम आर्य, नीमा देवी, दिनेश चन्द्र, शान्ति देवी, शहजाद, मारूफ अली, नसीर अहमद, सविता देवी, नसीम, चन्द्र प्रकाश, दिनेश चन्द्र, विमला, दीपा देवी, पूजा, विमला, वासुदेव, लीला देवी, सरस्वती देवी, ललित प्रसाद, महेश राम, तुलसी देवी,चम्पा देवी,
आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  गायत्री एअरकॉन प्रा० लि० के पंचायत घर स्थित प्रतिष्ठान में पूजा-अनुष्ठान के साथ मनाया गया भव्य दीपोत्सव

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad