नेत्र महाकुंभ प्रयागराज में सक्षम संस्था के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चन्द्रशेखर को भेंट की गयी ” जय मॉ बगलामुखी ” पुस्तक + सक्षम के प्रान्तीय अध्यक्ष ललित पन्त के हाथों पुस्तक प्राप्त कर चन्द्रशेखर ने जताया आभार, बताया सराहनीय प्रयास

ख़बर शेयर करें

 

नेत्र महाकुंभ प्रयागराज में सक्षम संस्था के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चन्द्रशेखर को भेंट की गयी ” जय मॉ बगलामुखी ” पुस्तक
+ सक्षम के प्रान्तीय अध्यक्ष ललित पन्त के हाथों पुस्तक प्राप्त कर चन्द्रशेखर ने जताया आभार, बताया सराहनीय प्रयास
+ पुस्तक के लेखक वरिष्ठ पत्रकार रमाकान्त पन्त का किया धन्यवाद
प्रयागराज ( उत्तर प्रदेश ), प्रयागराज महाकुंभ मेला स्थल में डेढ़ माँह तक चले नेत्र महाकुंभ के समापन अवसर पर सक्षम संस्था के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चन्द्रशेखर को ” जय माँ बगलामुखी ” पुस्तक सप्रेम भेंट की गयी।
सक्षम संस्था के प्रान्तीय अध्यक्ष ललित पन्त के हाथों पुस्तक ग्रहण करते हुए श्री चन्द्रशेखर ने उनका आभार जताया और पुस्तक के लेखक वरिष्ठ पत्रकार पन्त का भी धन्यवाद किया ।
श्री चन्द्रशेखर ने लेखक के प्रयासों को अत्यधिक सराहनीय बताते हुए कहा कि यह पुस्तक उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश में तीर्थाटन विकास को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण साबित होगी।
बता दें कि सक्षम संस्था द्वारा प्रयागराज महाकुंभ 2025 में मेला स्थल में ही एक विशाल नेत्र महाकुंभ का आयोजन किया गया था, जिसमें प्रयागराज समेत आस-पास के क्षेत्रों के लाखों लोगों को लाभ मिला । महाकुंभ मेला समापन के साथ ही नेत्र महाकुंभ का भी समापन हो गया।
सक्षम के प्रान्तीय अध्यक्ष तथा नैनीताल पर्यटन एवं परिवहन विकास सहकारी संघ लि० के चेयरमैन ललित पन्त द्वारा लगातार डेढ़ माँह तक सक्षम के नेत्रमहाकुंभ में अपनी सेवाएं प्रदान कर आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । देवभूमि उत्तराखण्ड में तीर्थाटन विकास के क्षेत्र में भी ललित पन्त पुस्तकों के प्रकाशन में सहयोग देने से लेकर अन्य तरीकों से भी वर्षों से अपना योगदान करते आ रहे हैं।
मदन मधुकर

Ad