यहाँ रहेगा यातायात प्रभावित कृपया ध्यान दें

ख़बर शेयर करें

 

*आवश्यक सूचना*

*दिनांक- 29 सितंबर 2023*

आज सायं 07:00 बजे से 08:00 बजे तक *होटल COUNTRY INN भीमताल* से लेकर नैनीताल हाई कोर्ट तक यातायात प्रभावित रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  “विद्या” का हुआ शानदार समापन: अंतिम शो में उमड़ा दर्शकों का उत्साह, सामाजिक संदेश ने जीते दिल 

*दिनांक 30 सितंबर 2023*

प्रातः 09:00 बजे से 11:00 बजे के बीच *होटल COUNTRY INN भीमताल* से लेकर *भवाली बाजार होकर नैनीताल हाई कोर्ट तक* यातायात प्रभावित रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  शाम ढलते ही हाथियों का आतंक, जागकर फसलों की रखवाली कर रहे ग्रामीण रात की ठंड, हाथों में टॉर्च और जलती अलाव के सहारे चल रही है पूरी रात की चौकसी

*उपरोक्त के दृष्टिगत पर्यटकों एवम सम्मानित जनता से अनुरोध* है कि उक्त यातायात *गाइडलाइन* को मध्य नजर रखते हुए *अपनी यात्रा प्लान करें* एवं *अन्य यातायात मार्ग से अपने गंतव्य तक पहुंचने का कष्ट करें।*
*उजाला एकेडमी भवाली में मा0 सर्वोच्च एवं उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के सेमिनार के दृष्टिगत यातायात प्लान*