जिला सैनिक परिषद की त्रैमासिक बैठक हल्द्वानी में संपन्न

ख़बर शेयर करें

 

+ पूर्व सैनिकों एवं आश्रितों की समस्याओं पर हुई विस्तृत चर्चा
+ एडीएम विवेक राय ने विभागीय अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा- निर्देश
सैनिक कल्याण योजनाओं की प्रगति पर अधिकारियों ने दी जानकारी

हल्द्वानी ।
जिला सैनिक परिषद नैनीताल की त्रैमासिक बैठक शनिवार को नगर निगम हल्द्वानी के सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी विवेक राय द्वारा की गई।
बैठक में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा परिषद के संगठनात्मक ढांचे, दायित्वों एवं पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों की प्रगति से सदस्यों को अवगत कराया गया। अपर जिलाधिकारी ने प्रत्येक बिंदु की समीक्षा कर संबंधित विभागीय अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया। मौके पर ही कई समस्याओं का समाधान दूरभाष पर संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर कराया गया।
बैठक में मुख्य रूप से पूर्व सैनिकों एवं आश्रितों की पेंशन संबंधी मामलों पर चर्चा की गई। इस दौरान जिला लीड बैंक अधिकारी ने प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी द्वारा सैनिक कल्याण विभाग की ओर से संचालित योजनाओं एवं कार्यों की जानकारी भी दी गई।
बैठक में राजस्व, समाज कल्याण, उद्योग, स्वास्थ्य, शिक्षा, कोषागार, पूर्ति, सेवायोजन, लीड बैंक, पुलिस, स्टेशन कमाण्डर सेना सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के कल्याणार्थ संचालित योजनाओं एवं सेवाओं की जानकारी दी गई।
बैठक में मौजूद जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल(अ. प्रा.) रमेश सिंह , के०एन० गोस्वामी, उपजिलाधिकारी धारी,सी ओ नितिन लोहनी, मनीषा मारकांना तहसीलदार रामनगर, अमित बाजपेयी लीड बैंक अधिकारी रोबिन सिंह, पूर्व सैनिक कर्नल सुरेश कुमार जोशी(शौर्च चक्र, सेना मेडल)अ०प्रा, जिला उपाध्यक्ष, जिला सैनिक परिषद स्टेशन, समस्त ब्लाक प्रतिनिधि व अन्य उपस्थित रहे।