लालकुआं विधानसभा से वरिष्ठ समाजसेवी प्रमोद कलौनी ने विधायकी चुनाव के लिए पेश की मजबूत दावेदारी

ख़बर शेयर करें

 

लालकुआं (नैनीताल) । काश्तकारी के साथ- साथ समाजसेवा और राजनीति की संघर्षपूर्ण यात्रा तय करने वाले वरिष्ठ समाजसेवी प्रमोद चंद्र कलौनी ने 2027 में होने वाले उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में लालकुआं सीट से अपनी मजबूत दावेदारी पेश करते हुए जन-जन के सपनों को साकार करने का संकल्प लिया है।
लालकुआ विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत बिंदुखत्ता के संजय नगर – 2 निवासी प्रमोद कलौनी क्षेत्रभर में एक जुझारू, कर्मठ, ईमानदार और जमीनी नेता के रूप में लोकप्रिय रहे हैं।
वर्षों से जनसरोकारों को लेकर लगातार मुखर रहने वाले श्री कलौनी अपने मधुर स्वभाव, मिलनसार व्यवहार एवं नेतृत्व कौशल के चलते आम लोगों खासकर युवाओं के पसंदीदा नेता माने जाते हैं।
वर्ष 2022 के राज्य विधान सभा चुनावों में भी क्षेत्रीय जनता खासकर युवा पीढ़ी और महिलाएं प्रमोद कलौनी को पार्टी की तरफ से विधायक उम्मीदवार के रूप में देख रही थी, परन्तु पार्टी संगठन के अनुशासन को ध्यान में रखते हुए प्रमोद कलोनी ने पार्टी हित में अपने समर्थकों व शुभ चिन्तकों को निराश करने में भी संकोच नहीं किया, जबकि पिछले चुनावों में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय युवा एवं महिलाएं पार्टी से टिकट न मिलने की स्थिति में निर्दलीय चुनाव लड़ने तक का उन पर दबाब बना रहे थे। तब प्रमोद कलोनी का स्पष्ट मानना था कि पार्टी संगठन के निर्णय का सम्मान करना उनके लिए काफी महत्व रखता है।
सैनिक परिवार में पले – बढ़े प्रमोद कलौनी को अपने पिता से देशभक्ति व देश प्रेम की सीख मिली और पारिवारिक संस्कारों से ही उनको समाजसेवा की प्रेरणा प्राप्त हुई।

सैनिक परिवार में जन्मे प्रमोद कलौनी के पिता स्व. पुरुषोत्तम कलौनी 8 कुमाऊं रेजीमेंट से सेवानिवृत्त सैनिक रहे, जबकि बड़े भाई चंद्रशेखर कलौनी ने 6 कुमाऊं रेजीमेंट में सेवाएं दी। परिवार की यही देशभक्ति प्रमोद कलौनी में भी साफ-साफ देखी जा सकती है ।
प्रमोद कलौनी एक समर्पित समाजसेवी के साथ ही क्षेत्रीय राजनीति में जमीनी पकड़ रखते हैं। इतना ही नहीं अपनी पारिवारिक व सामाजिक दायित्वों को लेकर वह शुरुआत से ही सजग रहे हैं। निःसन्देह इसी का प्रतिफल है कि इनका बड़ा बेटा भारतीय वायुसेना में कार्यरत है और छोटा बेटा बैंकिंग क्षेत्र में सेवाएं दे रहा है।
समाज में शिक्षा के प्रसार को लेकर श्री कलौनी छात्र जीवन से ही सक्रिय हो गए थे।
वर्ष 1983 में विज्ञान वर्ग से इंटरमीडिएट उत्तीर्ण करने के बाद, प्रमोद कलौनी ने शिक्षा के क्षेत्र में कदम रखा। 1988 में उन्होंने कॉन्वेंट स्कूल संजय नगर बिंदुखत्ता में बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देकर समाज सेवा के शानदार अध्याय की शुरुआत की।
इसी क्रम में सामाजिक गतिविधियों के साथ- साथ उन्होंने राजनीतिक क्रिया कलापों में भी अपनी सहभागिता आरम्भ कर दी और राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाते हुए जनसमस्याओं के लिए संघर्ष करने लगे ।
प्रमोद कलौनी ने अपने जीवन का अधिकांश समय, समाज और संगठन को समर्पित किया है, इस बात से क्षेत्रवासी बखूबी अवगत हैं।
प्रमोद कलोनी की सामाजिक अभिरूचि उनके द्वारा किए गए सामाजिक संघर्षों की पृष्ठभूमि में स्पष्ट दृष्टिगोचर होती है।
वर्ष 1986 में श्री कलौनी क्षेत्रीय भूमिहीन संगठन समिति के अध्यक्ष बने।
1990 में केंद्रीय भूमिहीन संगठन समिति के सदस्य रहे।
1999 में निर्विरोध डॉयरेक्टर नैनीताल दुग्ध संघ लालकुआं बने।
2001 में उपाध्यक्ष, आदर्श इंटर कॉलेज, और 2002 में पुनः दुग्ध संघ के डायरेक्टर चुने गए।
2008 में महामंत्री,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी और 2010 में भूमिहीन संघर्ष समिति के संगठन मंत्री बने।
2011 में प्रवक्ता, जिला कांग्रेस कमेटी नैनीताल 2012 में चुनाव प्रभारी ब्लॉक बिंदुखत्ता और वर्ष 2018 में अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिंदुखत्ता के रूप में पार्टी संगठन में अपनी समर्पित सेवाएं दी।
वर्ष 2023 में ब्लाक कांग्रेस कमेटी बिन्दुखत्ता के संरक्षक के रूप में अपने दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया ।
वर्तमान में जिला कांग्रेस कमेटी नैनीताल, के उपाध्यक्ष के साथ-साथ बिन्दुखत्ता वनाधिकार समिति के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर बिन्दुखत्ता को राजस्व गॉव बनाए जाने की लड़ाई में लगातार संघर्षरत हैं।
इस प्रकार लगातार कांग्रेस पार्टी संगठन के एक मजबूत स्तम्भ के रूप में प्रमोद कलौनी के कार्यों की एक लम्बी फेहरिस्त है।
लालकुआं विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत घर-घर तक अपनी व्यक्तिगत पहुंच व पकड़ रखने वाले श्री कलोनी ने आगामी विधान सभा चुनावों में जनभावनाओं का सम्मान करते हुए विधायक का चुनाव लड़ने का मन बन लिया है और इसी क्रम में वह अपनी जमीनी तैयारियों में भी जुटे बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दौलिया हल्दुचौड़ में करियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन

क्षेत्रवासियों का मानना है कि यदि कांग्रेस संगठन प्रमोद कलौनी जैसे समर्पित व निर्विवाद जमीनी कार्यकर्ता को वर्ष 2027 के विधानसभा चुनावों में लालकुआं विधानसभा सीट से मौका दे, तो क्षेत्र में कांग्रेस पुनः अपने गौरवशाली इतिहास को दोहराएगी ।