सेंचुरी को मिला अवार्ड फार क्रिएटिविटी

ख़बर शेयर करें

 

लालकुआँ/सेंचुरी पल्प एण्ड पेपर को भारतीय उद्योग परिसंघ (सी आई आई) कॉन्फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री के द्वारा क्वालिटी सर्किल फोरम में अवार्ड फार क्रिएटिविटी प्रदान किया गया 36 वीं क्वालिटी सर्कल प्रतियोगिता में रचनात्मकता के लिए प्राप्त इस पुरुस्कार से उद्योग जगत में सेंचुरी को एक नई पहचान मिली है
सेंचुरी पल्प एण्ड पेपर मिल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय कौल के निर्देशन एवं वरिष्ठ महाप्रबंधक नरेश चन्द्र की अगुवाई में क्वालिटी सर्कल हरियाली ने इस प्रतिस्पर्धा में भाग लिया था सेंचुरीं पल्प एण्ड पेपर के सामाजिक वानिकि विभाग ने इस वर्ष अभी तक 48 लाख पौधौ का वृक्षारोपण कर लिया है जो पर्यावरण जगत में एक अदितीय कार्य है

इस टीम में राजेश कुमार सत्यम पाण्डा अंकित नागर कविता आर्या वन्दना पन्त शुश्मिता रावत एवं पंकज कुमार सिंह ने प्रतिभाग किया

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद का हो पुनः गठन कुमाऊं में नैनीताल पटवाडांगर नैनीताल या एचएमटी फैक्ट्री, रानीबाग व गढ़वाल में जॉली ग्रांट ऋषिकेश मैं बनाया जाए फिल्म फैसिलिटी सेंटर : निर्माता निर्देशक विक्की योगी

इधर मिल के वरिष्ठ महाप्रबंधक नरेश चन्द्र ने कहा पर्यावरण जगत में वृक्षारोपण मानव जीवन के लिए सुनहरा उपहार है। पर्यावरण की पावनता में वृक्षारोपण की आवश्यकता आज समय की प्रबल मांग है। वृक्षों के विकास के बिना हरियाली की कल्पना कोरा चिन्तन है। पर्यावरण को सजानें व सवांरने के लिए अधिक से अधिक वृक्षों को लगाना और हरियाली को फैलाकर पर्यावरण की रक्षा का सुनहरा संदेश देना सेंचुरी पल्प एण्ड पेपर मिल का उद्देश्य रहा है।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad