हंस फाउण्डेशन की चेयर पर्सन एवं आध्यात्मिक जगत की महान विभूति मंगला माता को भेंट की गयी ” जय मॉ बगलामुखी ” पुस्तक

ख़बर शेयर करें

+ दिल्ली के अम्बेडकर भवन में पूर्व दर्जा राज्य मंत्री ललित पंत ने भेंट की पुस्तक
+ मंगला माता ने प्रसाद स्वरूप पुस्तक ग्रहण कर प्रकाशक ललित पंत एवं लेखक रमाकान्त पन्त का जताया आभार
+ देवभूमि में पर्यटन विकास की दिशा में पुस्तक को बताया महत्वपूर्ण
—————————————-

नई दिल्ली, विश्व प्रसिद्ध ” हंस फाउण्डेशन ” की चेयर पर्सन एवं सनातन संस्कृति व आध्यात्मिक जगत की महान विभूति मंगला माता को आज ” जय मॉ बगलामुखी ” पुस्तक सप्रेम भेंट की गयी ।
दस महाविद्याओं में आठवीं प्रमुख महाविद्या बगलामुखी देवी की अलौकिक महिमा पर लिखित यह पुस्तक पूर्व दर्जा राज्य मंत्री ललित पंत द्वारा दिल्ली के अम्बेडकर भवन में सम्मान के साथ भेंट की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  आधुनिक विकास और गंगा के अस्तित्व पर मंडराता संकट

आध्यात्म एवं सनातन संस्कृति की प्रतिभूति मंगला माता ने जय मॉ बगलामुखी पुस्तक को प्रसाद स्वरूप ग्रहण करते हुए पुस्तक के लेखक एवं प्रकाशक पूर्व दर्जा राज्य मंत्री ललित पन्त का धन्यवाद किया और आभार भी जताया ।
माता मंगला ने इस अवसर पर कहा कि देवभूमि में तीर्थाटन व धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में यह पुस्तक बहुत महत्वपूर्ण साबित होगी । उन्होंने कहा कि देवभूमि की आध्यात्मिक विरासत को देश-दुनिया के समक्ष प्रस्तुत करना सचमुच बड़ा सराहनीय कार्य है।
मदन मधुकर

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad