भविष्य के क्षेत्रीय नेतृत्व को लेकर बदल रहा है लालकुआं विधानसभा क्षेत्र की जनता का मूड स्थानीय लोगों और खासकर युवाओं की नई उम्मीद बनकर उभरे हैं लोकप्रिय समाजसेवी हेमवती नन्दन दुर्गापाल

ख़बर शेयर करें

+ अपने पिता पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल के पदचिन्हों पर चलकर स्थानीय मुद्दों और विकास के लिए काम करना चाहते हैं नन्दन
+ जनता की लगातार माँग पर परिवार की राजनीतिक विरासत को संवारने तथा युवाओं के सपने साकार करने का लिया संकल्प

हल्दूचौड़ ( नैनीताल ), स्थानीय रोजगार, जनता से जुड़े मुद्दों, विकास की जरूरतों एवं जनभावनाओं के अनुरूप कार्य न करने वाले अपने नेताओं व जनप्रतिनिधियों की कार्यशैली से निराश लालकुआं विधान सभा क्षेत्र की जनता अपने भविष्य के नेतृत्व को लेकर अब किसी भी प्रकार के जातीय अथवा अन्य समीकरणों की बजाय सिर्फ और सिर्फ जनहित को तवज्जो देने का मन बना रही है। लोगों की सोच में आ रहे इस बदलाव को देखकर यही लगता है कि यहाँ की जनता भविष्य में क्षेत्र का प्रतिनिधित्व ऐसे नेता के हाथों सौंपने पर विचार करने लगी है, जो स्थानीय मुद्दों, जन सरोकारों एवं जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए इस विधान सभा क्षेत्र का कुशल नेतृत्व कर सके
लगभग 650 युवाओं, बुजुर्गों व महिलाओं के बीच हुए उक्त सर्वे में ज्यादातर ने हेमवती नन्दन दुर्गापाल को भविष्य का पसंदीदा नेता मानने के पीछे उनके परिवार की यादगार राजनीतिक पृष्ठभूमि, उनके पिता पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल द्वारा लम्बे राजनीतिक व सामाजिक जीवन में किये गये ऐतिहासिक कार्यों के अलावा युवा समाजसेवी नन्दन दुर्गापाल के सरल व मिलनसार व्यवहार को ही प्रमुख आधार बताया । क्षेत्र में इस बदलते राजनीतिक परिवेश के मद्देनजर क्षेत्रीय जनता यदि सचमुच जागरूकता का परिचय दे तो आने वाले समय में ऐसे सभी नेताओं के समक्ष चुनौतियां खड़ी हो सकती हैं, जो कुर्सी हासिल करने के लिए किसी भी तरह का स्वांग रचने में यकीन रखते हैं।
यहाँ बताते चलें कि आगामी चुनावों को लेकर तमाम नेता अपने – अपने स्तर से तैयारियों में जुटे देखे जा सकते हैं। कोई नगर निकाय चुनावों में तो कोई पंचायत चुनावों में अपनी – अपनी किस्मत आजमाने को बेताब हैं। इसी राजनीतिक हलचल के बीच पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल के सुपुत्र एवं मिलनसार युवा समाजसेवी हेमवती नन्दन दुर्गापाल भी भविष्य में होने वाले राज्य विधान सभा चुनावों के लिए लालकुआं विधान सभा क्षेत्र से अपनी मजबूत दावेदारी हेतु लगातार सक्रिय हैं ।
अपने क्षेत्र के विकास को लेकर हमेशा से ही प्रयासरत एवं समर्पित रहे हल्दूचौड़ के इस प्रतिष्ठित दुर्गापाल परिवार के प्रति निष्ठावान तमाम लोगों का कहना है कि हेमवती नन्दन दुर्गापाल अपने पिता पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल के पदचिन्हों पर चलकर स्थानीय मुद्दों और क्षेत्रीय विकास के लिए अपने पिता की तरह ही काम करना चाहते हैं। शुभ चिन्तकों का यह भी कहना है कि मंत्री जी के कार्यों और समदर्शी नीतियों को समूचे क्षेत्र की जनता ने करीब से देखा और परखा है। क्षेत्र के अनेक बुजुर्ग कहते हैं कि पूर्व में लगातार तीस वर्षों तक ग्राम प्रधान रहने के दौरान उनके कार्यों ने हल्दूचौड़ क्षेत्र को विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ाया और इस क्षेत्र को एक नई पहचान भी दिलायी ।
क्षेत्रीय जनता की इसी भावना को देखते हुए अब इतना तो साफ है कि युवा नेता हेमवती नन्दन दुर्गापाल ने भी अपने परिवार की शानदार राजनीतिक विरासत को संभालने, सवारने और आगे ले जाने के साथ ही क्षेत्रीय युवाओं के सपनों को भी साकार करने का संकल्प ले लिया है। हाल के महिनों में स्थानीय व क्षेत्रीय लोगों के बीच उनकी लगातार सक्रियता को देखते हुए इतना तो स्पष्ट है कि हेमवती नन्दन दुर्गापाल भविष्य में लालकुआं क्षेत्र को एक कुशल एवं सफल नेतृत्व देने के लिए पूरी तरह संकल्पबद्ध हैं।
दरअसल राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम लोक कल्याणकारी योजनाओं का अपेक्षित लाभ जनता को नहीं मिल पा रहा है, जिस कारण सर्वत्र निराशा व हताशा का वातावरण देखा जा रहा है । इस सबको लेकर लोगों में अपने मौजूदा जनप्रतिनिधियों के प्रति भारी नाराजगी देखी जा सकती है।
बता दें कि उत्तराखण्ड में निकट भविष्य में सम्भावित नगर निकाय चुनावों तथा पंचायत चुनावों के साथ ही आने वाले समय में होने वाले विधान सभा चुनावों के मद्देनजर ” शैल शक्ति ” न्यूज पोर्टल की टीम द्वारा रोजगार, विकास व जनप्रतिनिधियों के कामों को लेकर खासतौर से लालकुआं विधान सभा क्षेत्र का एक सर्वे किया गया । इस दौरान टीम द्वारा विधान सभा क्षेत्र अन्तर्गत लालकुआं, बिन्दुखत्ता, चोरगलिया, गौलापार क्षेत्र, हल्द्वानी मण्डी व तीन पानी क्षेत्र, बरेली रोड व हल्दूचौड़ के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों से अलग-अलग मुद्दो पर बातचीत की गयी। बड़ी संख्या में लोगों ने बताया कि उन्हें राज्य सरकार की बजाय अपने जनप्रतिनिधियों से ज्यादा शिकायतें हैं। यानी जनप्रतिनिधियों की कथित उपेक्षापूर्ण नीतियों एवं कार्यशैली के कारण क्षेत्र की जनता में खाशी नाराजगी दिखाई दी।
भविष्य में लालकुआं- हल्दूचौड़ क्षेत्र से ” कैसा हो अपना प्रतिनिधि “, इस मुद्दे पर प्रस्तुत कई नामों के विकल्प पर एक बात स्पष्ट हो गयी कि अब वे लोग हर चुनाव में जाति, वर्ग, क्षेत्र आदि की बजाय सिर्फ और सिर्फ जनभावनाओं का सम्मान करने वाले को ही अपना प्रतिनिधि चुनेंगे। आगामी राज्य विधान सभा चुनावों में लालकुआं सीट पर तमाम मुद्दों पर पूछे गये सवालों पर बड़ी संख्या में लोगों द्वारा हल्दूचौड़ क्षेत्र के लोकप्रिय समाजसेवी हेमवती नन्दन दुर्गापाल को अपना सबसे पसंदीदा नेता माना । खासकर युवाओं में श्री दुर्गापाल को लेकर एक अलग ही जोश एवं उम्मीद दिखाई दी।/// मदन मधुकर

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad