उत्तराखण्ड स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन की नई कार्यकारिणी ने संकल्प सिद्धि के लिए कसी कमर

ख़बर शेयर करें

 

उत्तराखण्ड स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन की नई कार्यकारिणी ने संकल्प सिद्धि के लिए कसी कमर
 

कल्याणकारी उद्देश्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा करने का लिया निर्णय

देहरादून में सेनानी सदन निर्माण के लिए मुख्यमंत्री से की पांच करोड़ रुपए स्वीकृत कराने की मॉग

विधायक खजान दास ने सेनानी सदन निर्माण के लिए विधायक निधि से की 20 लाख रुपए की घोषणा

 स्वतंत्रता सेनानी परिवारों को देय सम्मान राशि बढ़ाने व अन्य सुविधाएं सुनिश्चित कराने का भी किया अनुरोध

देहरादून ।
उत्तराखण्ड स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन की हाल ही में त्रैवार्षिक अधिवेशन के दौरान गठित नई कार्यकारिणी ने अपने संकल्यों को साकार करने के लिए अब पूरी तरह मन बना लिया है।
संगठन की नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष बने ललित पन्त की लगन, मेहनत, त्याग व समर्पण भाव से प्रेरित होकर नई कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा सामूहिक रूप से निर्णय लिया गया है कि संगठन के तमाम कल्याणकारी उद्देश्यों को संगठित प्रयासों के जरिये प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाएगा ।
अपने संकल्पों को धरातल पर साकार करने की दिशा में पहला कदम उठाते हुए संगठन की नई कार्यकारिणी द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक तीन सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया है ।

यह भी पढ़ें 👉  श्री माँ नन्दा देवी महोत्सव 2025 का क्षेत्रीय सांरुद अजय भट्ट ने किया विधिवत शुभारम्भ

मुख्यमंत्री को दिये गए मांग पत्र में देहरादून में प्रस्तावित स्वतंत्रता सेनानी सदन निर्माण के लिए रुपए 5 करोड़ की धनराशि प्रदान करने का विनम्र अनुरोध किया गया है, ताकि एक सुविधायुक्त स्वतंत्रता सेनानी भवन का जल्द निर्माण कराया जा सके ।
इसी तरह स्वतंत्रता सेनानी परिवारों के उत्तराधिकारियों की प्रथम पीढ़ी को वर्तमान में दिये जा रहे 4800 रुपए की सम्मान राशि को बढ़ाकर 15000 रुपये किये जाने की मांग मुख्यमंत्री के समक्ष रखी गई है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से यह भी मांग की गई है कि जिन स्वतंत्रता सेनानी परिवारों के उत्तराधिकारियों की प्रथम पीढ़ी जीवित नहीं है, उनकी दूसरी पीढ़ी के उत्तराधिकारियों को भी वह सभी सुविधाएं प्रदान की जाएं, जो प्रथम पीढ़ी को मिलती रही हैं।
उत्तराखण्ड स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के नये अध्यक्ष ललित पन्त ने कहा है कि धामी सरकार से उनको पूर्ण सहयोग की उम्मीद है । उन्होंने अवगत कराया है कि देहरादून में स्वतंत्रता सेनानी सदन के लिए आवंटित की गई भूमि का हाल ही में भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ है । इस दौरान स्थानीय विधायक खजान दास द्वारा अपनी विधायक निधि से 20 लाख रुपए की धनराशि स्वतंत्रता सेनानी सदन निर्माण के लिए देने की घोषणा की गई । श्री पन्त ने कहा कि यह घोषणा धामी सरकार की सहयोगपूर्ण कार्यशैली को ही दर्शाती है।