मानवीय गुणों की अद्भूत मिशाल है उत्तम चंद्र जैन, देवभूमि से है गहरा नाता

ख़बर शेयर करें

 

देवभूमि में आध्यात्म की ध्वज पताका फहराने वाले सनातन धर्म व सनातन संस्कृति के परम प्रेमी उत्तम चंद्र जैन ने देवभूमि उत्तराखंड की धरती पर भी आध्यात्मिक की अलौकिक ध्वज पताका फहरा कर अनेक लोगों में भक्ति का अद्भुत संचार किया है आध्यात्मिक विचारधारा के धनी वर्तमान में चेन्नई निवासी व मूल रूप से राजस्थान के निवासी श्री उत्तम चंद जैन आज आध्यात्मिक जगत में एक विशेष पहचान बन चुके हैं उनका सरल स्वभाव निर्मल व सादगी भरा व्यवहार किसी भी संत से कम नहीं है लोग उनकी उपमा विराट हृदय के एक संत के रूप में करते हैं एक गौ भक्त प्रेमी देवी भक्त माँ पीतांबरा के अनन्य उपासक 10 महाविद्याओं के प्रति अटूट आस्था रखने वाले शिव शक्ति के चरणों में अपनी श्रद्धा रखने वाले श्री जैन का देवभूमि उत्तराखंड से गहरा लगाव व नाता है वे समय-समय पर देव भूमि की यात्रा करते रहते हैं कुमाऊं व गढ़वाल की धरती पर उन्होंने अनेकों देव मंदिरों की स्थापना करके आध्यात्मिक की जो अलौकिक छटा बिखेरी है वह अपने आप में अद्वितीय अद्भुत है
श्री उत्तम चंद्र जैन का कहना है हिमालय की गोद में बसा उत्तराखंड प्रकृति की अमूल्य धरोहर है यहां के पग- पग पर पौराणिक देव स्थलों की लंबी श्रृंखलाएं मौजूद है साथ ही उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड की धरती में आकर ही उन्हें अपार स्नेह और शांति की प्राप्ति होती है श्री जैन ने कहा कि यहां के प्राचीन देवालय अपने आप में आध्यात्मिकता की विराट आभा को बिखेरे हुए हैं यही कारण है कि उनके हृदय में सदैव देवभूमि का वास रहता है यहां यह भी बताते चलें कि श्री उत्तम चंद जैन ने इस क्षेत्र में माँ पीतांबरी की भक्ति काफी संचार किया है हाल ही के वर्ष में देहरादून में स्थित माँ पीतांबरी मंदिर में मूर्ति की स्थापना में उन्होंने अपनी अहम भूमिका निभाकर के निष्काम कर्म योगी का आदर्श प्रस्तुत किया है
राजस्थान के कोसाना जिला जोधपुर के निवासी श्री उत्तम चंद जैन ने अनेकों मंदिरों की स्थापना करवायी प्रभु श्री राम के पुत्र कुश के मंदिर के साथ कुश महादेव पंचमुखी हनुमान मंदिर के अलावा श्री हरि विष्णु मन्दिर कुश गाँव चमोली श्री गणेश मन्दिर जाँख जिला चमोली माँ बंगलामुखी मंदिर देहरादून माँ दुर्गा मंदिर छलिया पानी चमोली में स्थापित करवानें वाले देवी के ये महान् भक्त आज देवभूमि के आदर्श है आगें भी उनकी धर्म क्षेत्र में व्यापक योजनाएं है

 

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad