कर्तव्यनिष्ठा की मिशाल थे,स्व० श्री अयोध्या प्रसाद श्रीवास्तव, पूर्व कैबीनेट मन्त्री गोविन्द सिंह बिष्ट सहित अनेकों ने श्रीवास्तव के आवास पर पहुंचकर किया शोक व्यक्त, पीपलपानी 23 फरवरी को

ख़बर शेयर करें

 

लालकुआँ/ पूर्व सभासद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता विनोद श्रीवास्तव के पिता स्व० श्री अयोध्या प्रसाद श्रीवास्तव कर्मशीलता के धनी व्यक्तित्व थे सरलहृदय अयोध्या प्रसाद श्रीवास्तव अब इस मायावी संसार में नही रहे। बीतें दिनों उनका निधन हो गया है।वे अपनें पिछे भरा पूरा परिवार छोड़ गये है।कर्म शील प्रकृति के धनी अपना जीवन ईमानदारी को अर्पण करनें वाले स्व० श्री श्रीवास्तव सादगी की मिशाल के रुप में हमेशा याद किये जाते रहेगें। शरीर तो सभी का जाता है चाहे अवतारी पुरुष हो या अन्य कोई एक दिन सभी काल के इस चक्र में व्यतीत हो जाते है, लेकिन ईमानदार व्यक्ति जिस सच्चाई को लेकर चलते है, वो तीनों कालों तक रहने वाली सच्चाई है, उसका कभी अन्त नही होता दिंवगत श्रीवास्तव जी भी ऐसी ही सच्चाई के साथ थे
गुरुवार को उनके आवास पर पहुंचकर पूर्व कैबीनेट मन्त्री गोविन्द सिंह बिष्ट एन जी ओ प्रकोष्ठ नैनीताल के जिलाध्यक्ष दीपक जोशी व्यापार मण्डल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट मण्डल अध्यक्ष भाजपा धन सिंह बिष्ट वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव शर्मा सहित अनेकों ने पहुंचकर शोक व्यक्त किया
स्व० श्रीवास्तव की तेरहवी पीपल पानी संस्कार 23 फरवरी को है

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad