जन सुविधा शिविरों का वार्डवार आयोजन जारी, देखें आज कहाँ लगे शिविर

ख़बर शेयर करें

 

हल्द्वानी ( नैनीताल ) ।
जिलाधिकारी वंदना के निर्देशानुसार हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु वार्डवार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार 26 अगस्त को भी जनसुविधा शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविर में नागरिकों की समस्याओं का समाधान करने के साथ ही विभागीय योजनाओं व सेवाओं का लाभ भी लोगों को प्रदान किया गया।

मंगलवार को वार्ड संख्या 41 के समरथ गार्डन बैंकट हॉल में तथा वार्ड संख्या 42 के रघुनाथ बैंकेट हॉल में जन सुविधा शिविर आयोजित किए गए। दोनों स्थानों में आयोजित शिविरों में क्षेत्रीय जनता द्वारा अपनी व क्षेत्र की समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया।अधिकारियों द्वारा मौके पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण एवं समाधान किया गया।
शिविर में मुख्य रूप से विद्युत पोल लगाए जाने, झुके विद्युत पोलों को ठीक कराए जाने, राशन कार्ड से नाम हटाए जाने एवं पृथक से अलग राशन कार्ड बनाए जाने, विभिन्न स्थानों में स्ट्रीट लाइट लगाए जाने, सड़क मरम्मत किए जाने सहित अन्य समस्याएं प्रमुखता से रखी। शिविर में विभिन्न विभागों के द्वारा क्षेत्रीय जनता को विभागीय योजनाओं की जानकारी देने की साथ ही मौके पर विभिन्न प्रमाण पत्र भी बनाए गए । साथ ही योजनाओं के आवेदन भी प्राप्त किए। दोनों वार्डों में आयोजित शिविर में आधार सेवा के अंतर्गत कुल 36 आधार कार्ड बनाए एवं संशोधित किए गए। विद्युत विभाग से सम्बंधित प्राप्त 4 शिकायतों का समाधान किया गया। पूर्ति विभाग से सम्बंधित कुल 7 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें राशन कार्ड से नाम हटाकर पृथक से राशन कार्ड बनाए जाने व बीपीएल राशन कार्ड बनाए जाने संबंधित थी, जिस संबंध में विभाग से आए अधिकारी द्वारा आवश्यक कार्यवाही की गई। दोनों स्थानों में आयोजित शिविर में यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) के अंतर्गत विवाह पंजीकरण हेतु 16 आवेदन प्राप्त हुए, जिन पर आवश्यक कार्रवाई की गई। इस दौरान विभिन्न स्थानों में स्ट्रीट लगाए जाने हेतु 12 आवेदन प्राप्त हुए, जिस पर नगर निगम द्वारा शीघ्र ही स्ट्रीट लाईट लगाए जाने का आश्वासन संबंधित को दिया गया। शिविर में सम्मिलित नागरिकों ने इस पहल को अत्यंत उपयोगी एवं जनसहायक बताते हुए जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।
शिविर में नगर आयुक्त ऋचा सिंह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं वार्ड 41 के पार्षद चन्द्र प्रकाश व वार्ड 42 के पार्षद धीरज पाण्डे सहित अन्य उपस्थित रहे ।